बॉलीवुड की हॉट और टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने पति के साथ पूरा वक्त बिता रही हैं. दरअसल 18 जुलाई को देसी गर्ल का जन्मदिन था. जिसे बेस्ट बनाने के लिए प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास (Nick Jonas) ने एक भी कसर नहीं छोड़ी. प्रियंका चोपड़ा के इस खास मौके को स्पेशल बनाने के लिए सोशल मीडिया पर भी फैंस ने उन्हें जमकर शुभकामनाएं दी. ऐसे में भला उनके पति यानी निक जोनास कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने भी अपनी पत्नी को कुछ खास और अलग अंदाज में विश किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल निक ने प्रियंका के साथ एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही निक ने अपनी पत्नी के लिए सारी फीलिंग भी इसी पोस्ट के जरिए बयां कर दी है.
ये भी पढ़ें:- नेपोटिज्म की वजह से प्रियंका चोपड़ा की हो गई थी बुरी हालत, रात-दिन सताने लगा था बस एक डर
दरअसल बीवी के खास बर्थडे (Priyanka Chopra Birthday) के मौके पर निक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही है. जो वो प्रियंका के लिए फील करते हैं. इस तस्वीर में प्रियंका लाइम यलो कलर की ड्रेस पहनी हुई हैं. जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि प्रियंका अपने पति के पैरों पर बैठी हैं और दोनों एक-दूसरे की आंखों में आंखे डालकर देख रहे हैं. इतना ही नहीं तस्वीर के कैप्शन में निक के दिल की बात भी काफी रोमांटिक और छू लेने वाली हैं. उन्होंने लिखा है कि, ‘मैं तुम्हारी इन आंखों में हमेशा-हमेशा के लिए खोया रह सकता हूं. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं बेबी. अभी तक मैं जितने लोगों से अपनी लाइफ में मिला हूं, तुम उनमें से सबसे ज्यादा विचारशील, केयरिंग और एक शानदार इंसान हो. मैं इस बात के लिए भी बहुत ज्यादा थैंकफुल हूं कि एक-दूसरे को हमने वाकई में ढूंढ लिया है. हैप्पी बर्थडे ब्यूटिफुल’.
https://www.instagram.com/p/CCy-lV0jGr8/?utm_source=ig_web_copy_link
निक की ओर से शेयर की गई ये तस्वीर अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है. जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं. इसके साथ ही दोनों के फैंस इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. लोगों को ये तस्वीर खास पसंद आ रही है. साथ ही दोनों की ये खूबसूरत जोड़ी भी लोगों को छू रही है. बता दें कि प्रियंका और निक शादी के बाद से ही चर्चाओं में बने हुए हैं. दोनों की ये रोमांटिक जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद है. यही वजह है कि जब भी कोई ऐसी तस्वीर आती है तो लोगों के बीच वायरल हो जाती है.
ये भी पढ़ें:- निर्माता ने प्रियंका चोपड़ा को कर दिया था फिल्म से बाहर, अब देसी गर्ल ने परिवारवाद पर तोड़ी चुप्पी