बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। एक्टर ने अपने घर में 14 जून को आत्महत्या की थी। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या ना बताकर कई लोगों ने इसे मर्डर बताया। जिसके चलते पुलिस भी इस मामले में कड़ी जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले पर बॉलीवुड के कई दिग्गज लोगों से पूछताछ की है। जिसमें अब तक सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या ही सामने आई है लेकिन अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (reha chakravarthi) से जुड़ी एक ऐसी जानकारी सामने आई है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल पुलिस के सामने खुलासा हुआ है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के पैसे खर्च किए थे लेकिन रिया ने कितने पैसे खर्च किए थे। इस बात की जानकारी अब तक पुलिस के पास नहीं है। इसी वजह से पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई रिपोर्ट्स सामने आई थी जिसमे दावा किया गया कि बॉलीवुड में सुशांत को बैन कर दिया गया था। इस दौरान कई दिग्गज हस्तियों के नाम सामने आए। जिसमे सलमान खान (salman khan), करण जौहर (karan johar), महेश भट्ट (mahesh bhatt), करण जौहर (karan johar), आदित्य चोपड़ा (aditya chopra), संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) समेत कई डायरेक्टर के नाम शामिल थे। जिसके चलते पुलिस ने इनमे से भी कई लोगों से पूछताछ की।
पुलिस ने संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा समेत 35 लोगों से पूछताछ की। जिसमें खुलासा हुआ कि सुशांत सिंह मीडिया में आने वाले Blind News Items से परेशान हो जाते थे, लेकिन अभी तक इस थ्योरी का कोई भी लीगल ग्राउंड पुलिस के पास तैयार नहीं हो पाया है लेकिन पूछताछ के बाद बॉलीवुड के सभी सेलिब्रिटी पर लगे आरोप खारिज हो गए है। जिसके चलते ही पुलिस जल्द ही इस मामले पर अपनी फाइनल रिपोर्ट भी पेश कर सकती है।
ये भी पढ़ें:-सुशांत सिंह के सुसाइड केस में घिरे दबंग खान, पुलिस कर रही पूछताछ की तैयारी?