मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत सपना होता है, जो हर एक औरत देखती है। लेकिन इसकी वजह से उसको बहुत सी प्रॉब्लम्स भी देखनी पड़ जाती है। महिलाओं को प्रेग्नेंसी में नींद नहीं आती है, बुखार आता है, पैरों में सूजन होती है , मूड स्विंग्स होते हैं, खाने में टेस्ट नहीं रहता है। ऐसी भी दिक्कतें होने लगती हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) ने भी अपनी प्रेग्नेंसी की दिक्कतों को सबके साथ साझा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस चीज में ठेस पहुंचाई है।
खुद बताई सबसे बड़ी दिक्कत
सोशल मीडिया पर नेहा मर्दा बहुत सक्रिय रहती हैं और आए दिन अपनी प्रेग्नेंसी की नई-नई चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब इंस्टाग्राम पर एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शॉकिंग तरीके से कहा है कि “मैं प्रेग्नेंट हूं!!” जिसके बाद वह नींद और फेवरेट कपड़ों की ओर इशारा करते हुए कहती है कि तुम सब कहां जा रहे हो। इसी के साथ ही वे पीरियड को गुडबॉय भी कहती दिखती है।
View this post on Instagram
इस चीज से पहुंची चोट
वीडियो को शेयर करते हुए नेहा मर्दा ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस चीज में दिक्कत हुई। नेहा मर्दा ने कैप्शन में लिखा “क्या आपने प्रेग्नेंसी के दौरान इनमें से किसी दोस्त को खोया है? जिसने मुझे सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई, वह था मेरा टेस्ट बड्स (टेस्ट ऑर्गन)। आखिरकार 20 हफ्ते बाद मेरा टेस्ट बड्स वापस आ गया है।”
इसके अलावा एक और वीडियो उन्होंने शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि 6 मंथ प्रेगनेंसी में नेहा मर्दा को बहुत मिचली आती है। इस चीज से उनके पति भी बहुत परेशान थे। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा “हैलो मिचली आपसे मिलकर अच्छा लगा। मेरा ज्यादातर समय खराब करने के लिए धन्यवाद। मेरे पति भी खुश नहीं थे. मैं उन्हें परफ्यूम नहीं लगाने दे रही थी, क्योंकि मुझसे महक भी बर्दाश्त नहीं हो रही थी।अच्छी बात है कि, मैं अभी तक उल्टी महसूस नहीं कर रही हूं, लेकिन मैं बीमार महसूस कर रही।”
इसे भी पढ़े-Video: बहू के रूप में Alia Bhatt को पाकर क्या खुश हैं नीतू कपूर? खुद सास ने किया खुलासा