Friday, June 2, 2023

14 फरवरी को इस सिंगर से शादी करने जा रही हैं नेहा कक्कड़, सोशल मीडिया पर आया वेडिंग कार्ड, देखें वीडियो

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ के गानों का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ नेहा की शादी की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. नेहा की शादी 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे के मौके पर फाइनल हो चुकी है, और इस शादी की डेट को किसी और ने नहीं बल्कि नेहा के पेरेंट्स ने फाइनल की है. सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि इस शादी में नेहा की बिना मंजूरी के ही उनका रिश्ता मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण से पक्का किया गया है.

- Advertisement -

दरअसल आने वाले एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. जिसमें आप देखेंगे कि इंडियन आइडल के शो में उदित नारायण सिंगर अलका यागनिक के साथ एंट्री करेंगे. इसके बाद शो में आने का कारण बताते हुए उदित नारायण ये कहेंगे कि वो नेहा को अपनी बहू मान चुके हैं और आदित्य से उनकी शादी करवाना चाहते हैं. इसके बाद आदित्य काफी खुशी में झूमते हुए दिखाई देते हैं कि तभी शो में नेहा के माता-पिता की एंट्री होती है, और दोनों के पेरेंट्स आपस में गले मिलते हैं. जिसे देखने के बाद नेहा चौंक जाती हैं, और अपनी मां से कहती हैं कि शादी पक्की करने से पहले उनसे पूछ तो लेती, इस सवाल के जवाब में नेहा की मां कहती हैं कि अब उन्होंने नेहा का रिश्ता आदित्य के साथ पक्का कर दिया है.

https://www.instagram.com/tv/B7F531BFUKb/?utm_source=ig_web_copy_link

नेहा कक्कड़ की मां की ये बात सुनने के बाद आदित्य और भी खुश हो जाते हैं, इसके बाद शो में ये कहा जाता है कि जब रिश्ता पक्का हो ही गया है तो नेहा की मेंहदी भी हो ही जानी चाहिए, जिसके बाद अलका यागनिक मेंहदी पर गाना गाते हुए सुनी जाती हैं, और इस गाने पर आदित्य डांस करने लग जाते हैं तो वहीं नेहा शरमा जाती हैं.

neha kakkar

नेहा आदित्य की ये शादी इंडियन आइडल शो के मंच पर 14 फरवरी को होगी, जिसमें नेहा और आदित्य का पूरा परिवार दिखाई देगा. इस शो में नेहा कक्कड़ आदित्य नारायण की मां को सासू मां कहते हुए भी सुनी जाती हैं, जिसके सुनने के बाद हर कोई झूम उठता है और शो के जज भी इस शादी के लिए हां कह देते हैं. आदित्य और नेही की शादी का ये छोटा सा वीडियो सेशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है.

ये भी पढ़ें:- उदित नारायण की बहू बनेंगी नेहा कक्कड़! आदित्य नारायण से करने जा रही हैं शादी

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article