टीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल (Indian Idol)’ में हाल ही में न्यूली वेडिड कपल रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ की जोड़ी ने धूम मचा दी है। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है। पंजाबी इंडस्ट्री में इन्हें ‘नेहूप्रीत’ के नाम से जाना जाता है। दोनों हाल ही में ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर आए। इस एपिसोड का वीडियो नेहा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। ये जोड़ी रिएलिटी शो में ‘शादी स्पेशल’ एपिसोड में नजर आएगी। इनके साथ फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें:-रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की बचपन की फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश, देखें क्यूट तस्वीर
ज्ञात हो कि नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह, भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया के अलावा आदित्य नारायण भी परिवार और पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ सेट पर नजर आए थे। नेहा कक्कड़ ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “नेहूप्रीत और भार्ष, इंडियन आइडल के सेट पर। देखना न भूलें रात 8 बजे।” इस कैप्शन के साथ नेहा ने ब्लैक हार्ट इमोजी भी बनाई है।
View this post on Instagram
वीडियो में नजर आ रहा है कि रोहनप्रीत सिंह और भारती दर्शकों को हंसा रहे हैं। रोहनप्रीत सिंह ने स्टेज पर भांगड़ा करके स्टेज पर आग ही लगा दी, उनका भंगड़ा देखकर नेहा काफी खुश हो जाती हैं। साथ ही आदित्य नारायण, रोहनप्रीत से पूछते नजर आ रहे हैं कि शादी के बाद आपका दोस्तों के साथ उठना-बैठना कम हो गया है? इस बात के जवाब में नेहा ने कहा कि एकदम खत्म हो चुका है।
इसे भी पढ़ें:- Sapna Chaudhary का अब तक का सबसे सुंदर डांस, नागिन से इठलाई देसी क्वीन