देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और इन सबके बीच अनलॉक के बाद बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री से जुड़ा काम शुरू हो चुका है. फिल्मों की रुकी हुई शूटिंग को पूरा करने के लिए स्टार्स अलग-अलग जगहों पर अपना काम कर रहे हैं जिससे फिल्म पूरी की जा सके. लेकिन कई हस्तियों को कोरोना होने की भी खबर सामने आई है. अब खबर आ रही है कि, अपमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) की कास्ट के कई स्टार्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
मुख्य कास्ट हुए कोरोना पॉजिटिव
खबर है कि, फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की लीड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor), एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन राहत की बात ये है कि, एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लीड कलाकारों को कोरोना होने की बात सामने आने के बाद फिलहाल के लिए शूटिंग रोक दी गई है,
इंस्टाग्राम पर जानकारी
इस सिलसिले में इंस्टाग्राम अकाउंट पर विरल भयानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की कास्ट के लीडिंग एक्टर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पोस्ट के मुताबिक, ‘डायरेक्टर राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो की अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोली ने शूटिंग शुरू की थी और कास्ट के तीन लीड एक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.’
View this post on Instagram
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, नीतू और वरुण के अलावा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और निर्देशक राज मेहता भी संक्रमित हैं. लेकिन किसी भी स्टार ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और ना ही खुद से कोई जानकारी दी है. इसलिए यूपीवार्तान्यूज इनके कोरोना होने की खबरों की पुष्टि नहीं करता.
Read Also:- इस ‘सुई’ से लोगों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, जानें क्या है इसमें खास