Neena Gupta Fees: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने जब से बॉलीवुड में वापसी की है। तब से उन से कोई टकरा नहीं पा रहा है। एक से बढ़कर एक रोल करके उन्होंने सबके दिलों में अपनी जगह बनाई है। अब हाल ही में उन्हें एक किरदार अदा करने के लिए बढ़िया फीस मिली है, जिसके बाद हमको यकीन ही नहीं हुआ है और एक बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।
मिली अधिक फीस
हाल ही के एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा कि पंचायत 2 वेब सीरीज रिलीज हुई, जिसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया गया। अपने एक्टिंग की वजह से बीना के पास आज काम की कोई कमी नहीं है। हाल ही में उन्हें अभी प्रोजेक्ट मिला है, जिसके लिए उनको बढ़िया रकम दी गई।
जिसे जानकर नीना के होश उड़ गए और वह मैनेजर को डांटने भी लगेगी। उसने इतने पैसे की डिमांड क्यों की।
हैरान हुए लोग
एक इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने बताया कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्में बधाई हो करने के बाद उनका करियर वापस पटरी पर आ गया। उन्होंने कहा कि केवल शहरों की महिलाओं के रोल अभी तक उन्हें मिलते हैं, लेकिन बधाई हो के बाद उन्हें अलग अलग तरीके के रोल मिलने लगे जब उनसे उनकी
फीस के बारे में सवाल किया गया,तो वह बोली कि मुझे बहुत अच्छी फीस का ऑफर मिला जब मैंने
मैनेजर के पूछा कि मुझे कितने पैसे मिल रहे हैं, तो मुझे जो बताया गया उस पर मेरा यकीन ही नहीं यार, यह तो बहुत ज्यादा है इतने क्यों मांगे, मैं बहुत ज्यादा खुश हो गई।
इसे भी पढ़ें-Nupur Sharma के सपोर्ट में उतरी Kangana Ranaut, कहा- ‘हिंदू देवी-देवता रोज होते हैं अपमानित’