Wednesday, March 29, 2023

Neena Gupta की बेटी Masaba ने की शादी, सामने आई वेडिंग फोटो

नीना गुप्ता (Neena Gupta) की लाडली बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने शादी कर चुकी हैं. आज सुबह ही मसाबा ने सत्यदेव मिश्रा के साथ शादी की है.

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) की लाडली बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने शादी कर चुकी हैं. आज सुबह ही मसाबा ने सत्यदेव मिश्रा के साथ शादी की है.लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड के साथ शुरू कर दिया है. मसाबा गुप्ता ने अपनी शादी के फोटो शेयर करते हुए दर्शकों को अपनी खुशी में शामिल कर लिया है.

रचा ली शादी 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

- Advertisement -

अचानक ही मसाबा की शादी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी हैरान है. पति सत्यदेव मिश्रा के साथ रोमांटिक फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी शादी के घोषणा की. मसाबा गुप्ता अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखी हैं कि आज मेरी मेरे प्यार से शादी हुई है. आने वाली जिंदगी में नाम प्यार, शांति, ठहरता और सबसे जरूरी मुस्कान. आपका बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने मुझे कैप्शन चूस करने दिया… यह जिंदगी काफी मजेदार होने जा रही है.

लोगों ने दी बधाई

मसाबा ने अपने कलेक्शन का खूबसूरत लहंगा अपने स्पेशल डे के लिए चुना. उनके स्पेशल डे पर बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना, जिसके साथ उन्होंने अपनी मां नीना गुप्ता की ज्वैलरी कैरी की है. मसाबा गुप्ता के पति सत्यदीप मिश्रा ने अपनी पत्नी के साथ ट्रेनिंग करने के लिए बर्फी पिंक कुर्ता कैरी किया. दोनों को प्यार भरे मैसेज और बधाई दी है. मसाबा ने बालों में चांद सूरज वाली एस्सेसरीज से अपने लुक को पूरा किया. सोशल मीडिया पर लोग इनको शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-पठान पर एकाएक भड़कीं Kangana Ranaut, कल ही की थी तारीफ, बोलीं- ‘तुम खेलो तो गेम, हम करें तो शेम’

- Advertisement -

More articles

Latest article