Sunday, December 7, 2025
HomeEntertainment'अभी भी हम एक फैमिली हैं...', हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद...

‘अभी भी हम एक फैमिली हैं…’, हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद पहली बार खुलकर बोली नताशा स्टेनकोविक

हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद ऐसी खबरें आई थी कि नताशा अपने देश सर्बिया लौट जाएंगे अब इन खबरों पर खुद नताशा ने चुप्पी तोड़ते हुए सच का खुलासा किया है।

-

Natasha and Hardik: बॉलीवुड की अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। जब से नताशा ने हार्दिक पांड्या से तलाक लिया है तब से ही वह लगातार चर्चा में बनी हुई है। हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद ऐसी खबरें आई थी कि नताशा अपने देश सर्बिया लौट जाएंगे अब इन खबरों पर खुद नताशा ने चुप्पी तोड़ते हुए सच का खुलासा किया है।

तलाक के बाद खुलकर बोली नताशा

हार्दिक पांड्या की एक्स पत्नी नताशा ने तलाक के बाद पहली बार खुलकर बात की है। नताशा ने शर्बिया लौट जाने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, ‘शहर में चर्चा है कि मैं वापस जा रही हूं लेकिन मैं वापस कैसे जाऊंगी? मेरा एक बच्चा है बच्चा यही स्कूल जाता है। यह मुमकिन नहीं है। ऐसा नहीं होगा। बच्चों को यही रहना होगा वह यही का है। आखिरकार मेरी फैमिली यहां है। हम (हार्दिक और मैं) अभी भी एक फैमिली हैं। हमारा एक बच्चा है और चाहे कुछ भी हो वह बच्चा हमेशा हमारे लिए एक फैमिली बनेगा।’

‘अगस्त्य के साथ रहकर मैंने खुद से प्यार करना सीखा’

हार्दिक पांड्या की एक्स पत्नी नताशा ने आगे कहा कि,’10 साल हो गए और मैं हर साल इसी समय सर्बिया वापस जाती हूं। जिंदगी में जो कुछ भी चल रहा है उसके बावजूद भी मेरा मानना है कि बुरे लोग नहीं होते आत्माएं सिर्फ इधर-उधर खो जाती हैं। मुझे लगता है कि एक समय पर मुझे अपनी कीमत का पता नहीं था मैं कुछ परिस्थितियों में शांत रहती थी, मैं ज्यादा कुछ नहीं कहती थी, हो सकता है कि मुझे ऐसा लगे कि मुझे परवाह नहीं है। लेकिन अगस्त्य के साथ रहकर मैंने खुद से प्यार करना सीखा है।’

Read More-मांग में भरा सिंदूर.. ब्रेन डेड पत्नी को पति ने अस्पताल में दी अंतिम विदाई, एक हादसे ने तबाह कर दी शादीशुदा जिंदगी

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts