Naresh And Pavitra Affair: साउथ के मशहूर एक्टर नरेश इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। नरेश अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। नरेश इन दिनों पवित्रा लोकेश के साथ अफेयर को लेकर काफी चर्चा में थे। इसी बीच नरेश ने अपनी शादी का अलाउंस मेंट भी कर दिया है। शादी का अनाउंसमेंट करते हुए दोनों ने एक रोमांटिक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। हालांकि एक समय ऐसा था जब पवित्रा के साथ नरेश काफी विवादों में आ चुके हैं। एक बार तो दोनों होटल में रंगे हाथ पकड़े गए थे जिस समय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
होटल में पकड़े गए थे रंगे हाथ
नरेश की पत्नी राम्या रघुपति ने उन्हें मैसूर के एक होटल में पवित्रा के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था। इस दौरान राम्या ने नरेश पर हमला भी बोल दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नरेश की पत्नी एक्टर ने पर हमला करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल वह इसलिए हमला कर रही हैं।
Me Abandoning all the Works and Going into Theatres ❤️#Naresh #Pavithra pic.twitter.com/4XxissiJLZ
— Ungamma (@ShittyWriters) July 3, 2022
क्योंकि उन्होंने अपने पति नरेश को पवित्रा के साथ कमरे से बाहर निकलते हुए देख लिया था। एक महिला पुलिस राम्या को पद से झगड़ा करने से रोक रही है लेकिन वह मान नहीं रही है। हालांकि नरेश ने बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया था वह सिर्फ बदनाम करने के लिए यह सब कर रही हैं।
पवित्रा और नरेश ने किया शादी का ऐलान
विजया कृष्ण नरेश साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970 में एक बाल कलाकार के रूप में की थी और अभी तक इन्होंने 200 से फिल्मों में ज्यादा काम किया है। नरेश महेश बाबू के सौतेले भाई हैं। 0
New Year ✨
New Beginnings 💖
Need all your blessings 🙏From us to all of you #HappyNewYear ❤️
– Mee #PavitraNaresh pic.twitter.com/JiEbWY4qTQ
— H.E Dr Naresh VK actor (@ItsActorNaresh) December 31, 2022
नरेश ने तीन बार शादी की थी और उन सभी को तलाक दे दिया है राम्या तीसरी पत्नी थी और उनके तीन बेटे भी हैं। पवित्रा मशहूर तेलुगू एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुकी हैं। पवित्रा और नरेश शादी करने जा रहे हैं जिसका उन्होंने एलाउंसमेंट कर दिया है और एक वीडियो भी शेयर किया है।