Munawar Faruqui: भारत लगातार पाकिस्तान की कायराना हरकत का जवाब दे रहा है। बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमला करते हुए 8 मिसाइल छोड़ी लेकिन भारतीय सेना ने पाक के इस नापाक हमलों को नाकाम कर दिया। वहीं इसी बीच बिग बॉस 17 विनर और स्टैंड- अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने पोस्ट शेयर कर दिया जो मिनटों में वायरल हो गया है।
मुनव्वर फारूकी ने शेयर किया ऐसा पोस्ट
स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने देशवासियों से एकता दिखाने की अपील भी की है। मुनव्वर फारूकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, ‘हम महफूज हैं क्योंकि कोई हमारे लिए सरहद पर खड़ा है। इस वक्त हमें एक साथ खड़ा होना चाहिए, आपस में लड़ना या किसी को दोष देना बेकार है। हर उस सिपाही के लिए दुआ करो, और उसका के लिए भी जिसने अपने बेटे को सीमा पर भेजा।’
Be-hadd zaruri jawab aur Insaaf
woh auraton ke liye jinka sindoor
mitaya gaya tha!!Most needed answer to
Enemies of humanity
🫡Jai Hind 🇮🇳 #OperationSindoor
— munawar faruqui (@munawar0018) May 7, 2025
‘हिंदुस्तान हमेशा आबाद रहे’
उन्होंने अपने पोस्ट में भारतीय झंडे के साथ-साथ प्रार्थना वाली इमोजी भी लगे और उन्होंने लिखा,’हिंदुस्तान हमेशा आबाद रहे।’ बॉलीवुड के तमाम सितारे भारत का सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं और सेना पर गर्व कर रहे हैं। अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने भी अपने भारत पर गर्व जताया है।
Read More-भारत के पलटवार से डरा PCB, पाकिस्तान छोड़ इस देश में कराएगा PSL का टूर्नामेंट
