मुंबई(Mumbai)। पोर्नोग्राफी(Pornography) मामले में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा(Raj Kundra)19 जुलाई से न्यायिक हिरासत में है. पुलिस रिमांड में रहने के बाद अब वह जेल में बंद हैं. पुलिस को इस केस में अबतक कई अहम सबूत मिल चुके हैं. कई एक्ट्रेस ने राज पर आरोप लगाए हैं. वहीं अब इस केस में राज के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का भी नाम सामने आ रहा है. शर्लिन ने राज कुंद्रा के ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. वहीं इस केस में अब मुंबई क्राइम ब्रांच(Mumbai crime branch) एक बार फिर शर्लिन चोपड़ा से पूछताछ करने वाली है. इसके लिए पुलिस ने एक्ट्रेस को समन(Sherlyn Chopra summoned) भेज दिया है.
बता दें कि पोर्नोग्राफी केस पुलिस पहले भी शर्लिन चोपड़ा(Sherlyn Chopra) से पूछताछ कर चुकी है. एक्ट्रेस का दावा है कि उन्होंने इस केस में सबसे पहले पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया था. अब राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से मुंबई क्राइम ब्रांच शर्लिन चोपड़ा से पूछताछ करने वाली है.
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को समन भेजा है और उनसे पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है, यानी शर्लिन को आज ही क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना होगा.
शर्लिन चोपड़ा जानती थीं कि इस केस में उनसे पूछताछ जरूर होगी. इसलिए उन्होंने गिरफ्तारी के डर से अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में लगाई थी, जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया.
आपको बता दें कि पूनम पांडे(poonam pandey) ने राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था. इसके कुछ समय के बाद शर्लिन चोपड़ा ने भी आरोप लगाया था कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाने वाले राज कुंद्रा ही हैं. अपने दिए गए बयान में शर्लिन ने खुलासा किया था कि हर प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 30 लाख रुपये की पेमेंट मिलती थी. शर्लिन के मुताबिक, उन्होंने इस तरह के 15 से 20 प्रोजेक्ट किए हैं. शर्लिन ने तब पुलिस के सामने राज कुंद्रा का नाम लिया था.
इसे भी पढ़ें-अरेंज या लव मैरिज के सवाल पर CONFUSE हुई TAAPSEE PANNU,दिया ये जवाब