Wednesday, March 29, 2023

रामायण’ में विभीषण का किरदार निभाने वाले Mukesh Rawal की हुई थी ऐसे मौत, रेलवे ट्रैक पर शव पडा देख लोगों के उड़ गए थे होश

मशहूर अभिनेता मुकेश रावल का जब अचानक 15 नवंबर 2016 को मुंबई के कांदिवली रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर शव पड़ा मिला तो लोग दंग रह गए।

Must read

- Advertisement -

Mukesh Rawal: रामानंद सागर जी की ‘रामायण’ को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। रामानंद सागर जी की रामायण में दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल ने राम सीता का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था। दीपिका चिखलिया ने माता सीता का किरदार निभाया था तो वहीं अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गए थे।Mukesh Rawalb लेकिन आज हम रामानंद सागर जी की रामायण के कैसे किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। आप लोग रामानंद सागर जी की रामायण में विभीषण के किरदार को तो खूब जानते ही होंगे। विभीषण का किरदार मुकेश रावल ने निभाया था।

सीरियल के अलावा फिल्मों में भी किया था काम

- Advertisement -

मुकेश रावल का जन्म 1951 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा गुजराती इंडस्ट्री में भी काफी फिल्मों में काम किया है। मुकेश रावल ने रामानंद सागर जी की रामायण में विभीषण का किरदार ही नहीं निभाया बल्कि उन्होंने कई हिट फिल्मों में भी काम किया है।Mukesh Rawal इन्होंने लहू के दो रंग ,सत्ता,ये मझदार,जिद्द जैसी फिल्मों में काम किया था। इन्हें सबसे ज्यादा रामायण में विभीषण के किरदार से पहचान मिली थी यह रातों रात ही इस किरदार से फेमस हो गए। इसके अलावा इन्होंने बिंद बनूंगा घोड़ी चढ़ूंगा, वह हसरतें जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आए थे।

रेलवे ट्रैक पर मिला था शव

मशहूर अभिनेता मुकेश रावल का जब अचानक 15 नवंबर 2016 को मुंबई के कांदिवली रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर शव पड़ा मिला तो लोग दंग रह गए। मुकेश रावल की मौत की खबर सुनकर फैंस अचानक दंग रह गए। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि मुकेश रावल ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी कर ली थी हालांकि इस बात से घरवालों ने साफ इंकार कर दिया था|Mukesh Rawal मुकेश रावल ने अपने करियर में काफी नाम और इज्जत कमाई थी। मुकेश रावल को लोग आज भी याद करते हैं इनके विभीषण वाले किरदार ने सभी का दिल जीत लिया था।

Read More-Aishwarya Rai ने बेटी Aaradhya के साथ शेयर की लिप किस वाली तस्वीर, ट्रोलर्स के भद्दे कमेंट पर फैंस ने दिया करारा जवाब

- Advertisement -

More articles

Latest article