मॉडल और एक्ट्रेस सोनाली राउत के लिए आज का दिन बेहद ही खास हैं। आज सोनाली राउत का जन्मदिन है। एक्ट्रेस का जन्म 23 दिसंबर 1990 को मुंबई में हुआ था। सोनाली अपनी एक्टिंग के साथ बोल्डनेस और ग्लैमरस अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती है। एक्ट्रेस की कई हसीन और बोल्ड तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचाया है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती है। वह लगातार अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती है और फैंस भी इन तस्वीरों को पसंद करते है।
सोनाली राउत अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से ही महज 19 साल की उम्र में किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल बन गई थीं। सोनाली और रणवीर का एक फोटोशूट भी काफी लाइमलाइट में आया था। ये फोटोशूट काफी बोल्ड था। इसमें मॉडल का बोल्ड अंदाज देख फैंस भी हैरान रह गए थे। खास बात ये है कि इस फोटोशूट में सोनाली के साथ-साथ रणवीर भी काफी हॉट लग रहे थे। जिस वजह से इन दोनों का फोटोशूट फैंस के बीच छा गया था। ये फोटोशूट एक मैग्जीन के लिए किया गया था।
हालांकि बोल्ड अंदाज के साथ-साथ सोनाली ने फैंस को अपना गुस्सा भी दिखाया है। बिग बॉस सीजन 8 में ऐसे कई मौके आए है। जब मॉडल का गुस्सा देखा गया। लेकिन इसी बीच उन्होंने गुस्से में ही आकर अली कुली मिर्जा को थप्पड़ भी जड़ दिया था। हुआ यूं था कि अली कुली मिर्जा ने सोनाली पर गलत टिप्पणी की थी जिसके बाद सोनाली ने अली को गुस्से में मार दिया था। इसके बाद सोनाली ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों बटोरी थी।
बता दें कि सोनाली के पिता पुलिस में डिप्टी कमिश्नर हैं और उनकी बहन उज्जवला राउत एक सुपरमॉडल है। सोनाली साल 2014 में फिल्म एक्सपोज में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थी। इसके अलावा वह डेंजरस वेब सीरीज में बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आई थीं।