बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) जितने खुद को लेकर सुर्खियों में रहते हैं उससे कही ज्यादा वह अपने परिवार व बच्चों को लेकर खबरों में बने रहते हैं. बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार हैं जिनके बच्चों ने इंडस्ट्री को ना चुनकर अपना अलग करियर चुना. इसी क्रम में बात करते हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की. अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन पिता की तरह एक कलाकार हैं लेकिन बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन ने खुद को इंडस्ट्री से दूर रखा और अब श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भी खुद को इंडस्ट्री से दूर ही रखी हुई हैं.इसके बावजूद श्वेता व उनकी बिटिया खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में नव्या नवेली नंदा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया. नव्या सोशल मीडिया पर खासा चर्चाओं में रहती हैं और अब बिग-बी की नातिन से एक शख्स ने शादी की इच्छा जताई है.
रिश्ते पर खुलकर बोले
वैसे तो पिछले कुछ समय से जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी (Meezan Jafri) का नाम बिग-बी की नातिन से जोड़ा जा रहा है. दोनों ही रिलेशनशिप को लेकरसुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में मिजान जाफरी ने एक इंटरव्यू दिया और अपने व नव्या के रिश्ते पर खुलकर बोले. ये भी पढ़ेंः- 23 साल पहले धूमधाम के साथ की थी लाडली श्वेता की शादी, विदाई में फूट-फूटकर रोए थे अमिताभ बच्चन
नव्या से शादी करने की इच्छा
जूम संग बातचीत में मिजान से सवाल किया गया कि, अगर आपके पास विकल्प हों कि मारने, शादी करने और हुकअप करने के लिए आप सारा अली खान, नव्या नवेली नंदा औरअनन्या पांडे में से किसे चुनेंगे. तो आप क्या जवाब देंगे? इस पर मिजान ने हंसते हुए शादी की इच्छा नव्या से जताई, हुकअप वह सारा अली खान के साथ जबकि मारना वह अनन्य पांडे को पसंद करेंगे.
डेटिंग पर क्या बोले
इस इंटरव्यू में नव्या नवेली संग नाम जुड़ने पर मिजानने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि मैं क्यों इस रिलेशनशिप को अपनाऊं जब ऐसा कुछ है ही नहीं हमारे बीच. ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड डेटिंग रिलेशनशिपके अलावा दोस्ती का भी एक रिश्ता होता है. अगर हम एक साथ कहीं स्पॉट होते हैं तो इसका ये मतलब नहीं कि हम एक-दूसरे के प्यार में हैं या डेट कर रहे हैं.
बॉलीवुड डेब्यू
बताते चलें, मिजान और नव्या एक साथ न्यूयॉर्क में पढ़ रहे थे और दोनों को साल 2019 में एक साथ फिल्म डेट पर देखा गया था. यहीं से दोनों के डेटिंग की खबरें शुरू हुई. हालांकि नव्या की तरफ से इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. बात अगर मिजान के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने इसी साल फिल्म ‘मलाल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ेंः- Bigg Boss 14: Aly Goni ने जैस्मिन से कही दिल की बात, सनी के सामने बोले- मुझसे शादी करोगी