Wednesday, March 29, 2023

’तारक मेहता’ की बबीता यानी Munmun Dutta पर शादीशुदा लड़के मारते हैं लाइन, तो एक्ट्रेस करती हैं ऐसे हैंडल

जेठालाल अपने बाबू जी और अपनी पत्नी का भी कहना नहीं मानते लेकिन बबिता जी का कहना मानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को रीयल लाइफ में भी शादीशुदा लड़के लाइन मारते हैं। जिस पर बबीता जी ऐसा रिएक्शन देती है जिसे सुनकर आप लोग भी हैरान रह जाएंगे।

Must read

- Advertisement -

Munmun Dutta : टेलीविजन पर एक से बढ़कर एक मशहूर और पॉपुलर से आते रहते हैं। लेकिन इन्हीं में से एक शो ’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल 2008 में शुरू हुआ था और आज भी लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस सीरियल में कई ऐसे कलाकार आए और चले गए लेकिन सबसे ज्यादा इस सीरियल में जेठालाल और बबीता जी का किरदार पसंद किया जाता है। बबीता जी का किरदार इस टीवी सीरियल में मुनमुन दत्ता निभाती हुई नजर आ रही है। तारक मेहता सीरियल में जेठालाल बबीता जी की अदाओं के दीवाने हैं। जेठालाल अपने बाबू जी और अपनी पत्नी का भी कहना नहीं मानते लेकिन बबिता जी का कहना मानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को रीयल लाइफ में भी शादीशुदा लड़के लाइन मारते हैं। जिस पर बबीता जी ऐसा रिएक्शन देती है जिसे सुनकर आप लोग भी हैरान रह जाएंगे।

बबीता जी पर रियल लाइफ में भी लड़के मारते हैं लाइन

- Advertisement -

तारक मेहता सीरियल में बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता रियल लाइफ में भी काफी खूबसूरत है। अभी हाल ही में मुनमुन दत्ता ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि कई बार उनके शादीशुदा दोस्त ही उन पर लाइन मार देते थे। मुनमुन दत्ता के साथ जब उनके दोसा ऐसा करते हैं तो मुनमुन दत्ता बहुत बड़ा रिएक्शन देती हैं। मुनमुन Munmun Duttaदत्ता ने बताया कि उनका इस तरह से रिएक्शन आता है, ”किस औरत को इस तरह का टेंशन पसंद नहीं आएगा। मुझे भी इस तरह के अटेंशन आते हैं और मुझे भी बहुत तारीफ है मिलती हैं। जो मुझे ऐसे अटेंशन देते हैं उनमें कई सारे मेरे शादीशुदा दोस्त भी होते हैं। लेकिन वह ऐसे दोस्त होते हैं जो कभी मुझे नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। ऐसा कहते हैं तो मैं कहती हूं ठीक है।”

खूबसूरती से बनाती है सभी को दीवाना

तारक मेहता टीवी सीरियल में बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता रियल लाइफ में भी काफी सुर्खियां बटोरी थी रहती हैं। मुनमुन दत्ता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हम सब बाराती सीरियल से की थी। इस सीरियल Munmun Dutta में उनके साथ किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी यानी जेठालाल थे। जिसके बाद दिलीप जोशी ने ही को तारक मेहता उल्टा चश्मा में जगह दिलाई थी। मुनमुन दत्ता यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं जिस पर फिटनेस को लेकर भी पोस्ट शेयर किया करती है। मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। इतनी खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें शेयर किया करती है।

Read More-मुंबई की सड़कों पर शॉर्ट्स पहन निकली Malaika Arora, देखकर चाल फिसल गए लोगों के दिल

- Advertisement -

More articles

Latest article