Wednesday, June 7, 2023

न्यूड ना होना और निर्देशक के साथ हमबिस्तर ना होने के कारण Nargis Fakhri से छिने कई प्रोजेक्ट्स, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Must read

- Advertisement -

‘रॉकस्टार’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मॉडल और अभिनेत्री नरगिस फाखरी(Nargis Fakhri) अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रहती है। उन्होने कई बार अपनी सर्जरी से लेकर कास्टिंग काउच जैसी बातों पर अपने विचार रखे हैं। अब एक बार फिर उंहोने अपनी जीवन की कुछ घटनाओं को याद किया है और इस बारे में बात भी की। आइए जानते हैं नरगिस के विचार…

इस कारण से खोएं कई सारे प्रोजेक्ट

- Advertisement -

नरगिस

नरगिस फाखरी(Nargis Fakhri) ने पूर्व पोर्न स्टार ब्रिटनी डी ला मोरा के साथ बात करते हुए अपने करियर की उस दौर को याद किया और बात की, जिसमें उन्होंने कई सारी मुसीबतों का सामना किया। नरगिस ने उनसे ये कहा था कि ‘मैं किसी चीज की भूखी हूं? मुझे प्रसिद्धि की भूख नहीं है कि मैं न्यूड पोज दे दूं या फिर कुछ अन्य चीजें या फिर निर्देशक के साथ सो जाऊं। मैंने कई मौके खो दिए क्योंकि ऐसी ही कुछ चीजें मैंने नहीं कीं।

नरगिस 1

यह दिल तोड़ने वाला है। मैं वहां टिके रहने की कोशिश कर रही हूं जहां मेरे हाई स्टैंडर्ड हैं। बहुत बुरा लगता है क्योंकि मुझे बहुत बार बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इससे मुझे दुख हुआ लेकिन मैं खुद से कहती रही कि जो लोग अपने मूल्यों पर टिकेंगे वहीं जीतेंगे। खुद के प्रति ईमानदार रही और किसी को मुझे किसी चीज के लिए मनाने की जरूरत नहीं है। मेरे लिए नैतिक मूलियों से ज्यादा कुछ नहीं है।‘

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nargis Fakhri (@nargisfakhri)

बॉलीवुड से हैं काफी खुश

नरगिस 2

बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए नरगिस ने कहा कि ‘मैं खुश हूं कि मैं बॉलीवुड में हूं क्योंकि वे सेक्स सीन्स नहीं करते। मॉडलिंग के दिनों में कई बार टॉपलेस और नेकेड शॉट्स के लिए पूछा गया लेकिन मैं इन सब में कंफर्टेबल नहीं हूं।‘

नरगिस ने की ये फिल्में

नरगिस 3

अगर नरगिस की लीड़ हिरोइन वाली फिल्मों के बारे में बात करें, तो ‘मद्रास कैफे’, ‘किक’ और ‘हाउसफुल 3’ मुख्य हैं। इसके अलावा नरगिस को आखिरी बार साल 2020 में संजय दत्त के साथ फिल्म ‘तोरबाज’ में देखा गया था।

इसे भी पढ़ें-अरेंज या लव मैरिज के सवाल पर CONFUSE हुई TAAPSEE PANNU,दिया ये जवाब

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article