दर्शकों को बेसब्री से अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘दुर्गामती (Durgamati)’ की रिलीज का इंतजार है. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले एक वीडियो सामने आया है जिसे देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फिल्म मेकर्स के सहयोग से अमजेन प्राइम वीडियो ने कल मुंबई की फिल्म सिटी में इसके एक दृश्य को बेहद ही अनोखे ढंग से पानी में अनावरण किया है. जो वाकई देखने लायक है. फिल्म का एक दृश्य फिल्म सिटी के लेक के पानी में ही अनावरण किया गया है. इस वीडियो को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडर से शेयर किया है.
रोंगटे खड़े करने वाला Video
अक्षय कुमार ने कार्यक्रम के वीडियो को फैंस के साथ ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, ‘इस तरह के एक कार्यक्रम का आयोजन कल रात को किया गया, जहां हमने हैशटैगदुर्गामती के एक क्लिप का पानी में अनावरण किया.’ इस वीडियो को फिल्म की लीड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
हालांकि, इस पूरे ‘मिरर इंस्टॉलेशन’ का अनुभव दर्शक 11 दिसंबर यानि आज कर पाएंगे. खास बात ये है कि, ऐसा सिर्फ नई दिल्ली और मुंबई में ही करने को मिलेगा. मिरर इंस्टॉलेशन से दर्शकों को फिल्म का बेहतर अनुभव मिलेगा और जगमगाती रोशनी व डरावने माहौल का समा बांधेगा. मिरर इंस्टॉलेशन में शानदार साउंड इफेक्ट्स भी होंगे. जो इसका मजा दोगुना कर देंगे.
@TSeries @ArshadWarsi @Jisshusengupta @MahieGillOnline @KapadiaKaran @ShikhaaSharma03 @Babitaashiwal
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 10, 2020
क्या है कहानी?
फिल्म दुर्गामती की कहानी जी.अशोक द्वारा लिखी गई है और निर्देशन भी वहीं कर रहे हैं. ये एक ऐसे निर्दोष सरकारी अधिकारी की कहानी है जो शक्तिशाली ताकतों से जुड़ी एक बड़ी साजिश का शिकार बन जाती है और इसके बाद अधिकारी का सफर शुरू होता है जो वाकई काफी रोमांचक है अलग है. दुर्गामती को एक ऐसी फिल्म कह सकते हैं जो अन्य फिल्मों की कहानी से काफी अलग है. इसलिए देखने में मजा आएगा.
1 Day To Go#Durgamati#DurgamatiOnPrime @PrimeVideoIN pic.twitter.com/HpRU0N0AKO
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) December 10, 2020
आज होगी रिलीज
फिल्म दुर्गामती को विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित किया गया है और अक्षय कुमार ने ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के बैनर तले भूषण कुमार के टी-सीरीज बैनर के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. फिल्म शुक्रवार यानि आज 11 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, करण कपाड़िया, अरशद वारसी, माही गिल और जिशु सेनगुप्ता नजर आएंगे.
ये भी पढ़ेंः- इस युवक के सिर पर चढ़ा शेर, हुआ आमना-सामना और फिर..देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला Video