धुरंधर फिल्म का ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रणवीर सिंह के लुक और किरदार की तुलना मेजर मोहित शर्मा से करनी शुरू कर दी है। कई यूजर्स ने कहा कि किरदार मोहित के जीवन पर आधारित लगता है। यह बात अब फिल्म के परिवार तक पहुँच चुकी है और उनके भाई, जो फिलहाल विदेश में हैं, इस पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।
भाई ने कहा, स्पष्टता की जरूरत है
मेजर मोहित शर्मा के भाई ने HT सिटी से बातचीत में कहा कि सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा तुलना और अटकलें देखकर परिवार परेशान है। उन्होंने कहा, “जबसे फिल्म की घोषणा हुई है, लोग लगातार मेरे भाई और रणवीर सिंह के किरदार में समानता निकाल रहे हैं। हम बस यह जानना चाहते हैं कि फिल्म सच में किसी पर आधारित है या नहीं।”
प्रसिद्ध चैनल्स और इन्फ्लुएंसर्स ने बढ़ाई भ्रम की स्थिति
परिवार का कहना है कि केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि बड़े मीडिया चैनल्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी अपने प्लेटफॉर्म पर इस तुलना को बढ़ा रहे हैं। उनके लाखों फॉलोअर्स इसे देख रहे हैं और कई लोग बिना पुष्टि किए इसे सच्चाई मान रहे हैं। इस स्थिति ने परिवार के लिए चिंता बढ़ा दी है।
स्पष्ट जवाब की उम्मीद
मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने प्रोड्यूसर्स से अपील की है कि वे साफ-साफ बता दें कि फिल्म किसी व्यक्ति पर आधारित है या नहीं। परिवार का कहना है कि इससे मीडिया और सोशल मीडिया पर फैल रही गलतफहमियों को रोका जा सकेगा और उनके निजी जीवन की इज्जत बनी रहेगी।
Read more-केके मुहम्मद की बड़ी अपील: बोले- ‘मुसलमानों को काशी-मथुरा दे देना चाहिए और फिर हिन्दू भी…
