बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) चर्चाओं में बने ही रहते हैं. इन दिनों वह अपनी फिल्म सड़क 2 को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके अलावा उनके कुछ बयान भी ऐसे हैं जिनपर खूब बवाल मच चुका है. महेश भट्ट ग्लैमर इंडस्ट्री से काफी सालों से जुड़े हुए हैं और विवादों से भी पुराना नाता रहा है. फिर चाहे मामला अफेयर का हो या बेटी के साथ रिश्तों का. सालों पहले परवीन बॉबी संग उनके अफेयर का मामला काफी चर्चा का विषय बना था और जब उन्होंने अपनी ही बेटी से शादी करने की इच्छा जताई थी. तब तो उनके बयान की काफी आलोचना हुई थी.
बेटी के साथ लिप-लॉक
दरअसल, महेश भट्ट ने अपनी ही बेटी पूजा भट्ट के साथ एक फिल्म मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट किया था. जिसमें दोनों लिपलॉक करते देखे गए थे. जैसे ही ये फोटो सामने आया तो तहलका मच गया. जो लाजमी था क्योकि, अपनी ही बेटी के साथ इस तरह की हरकत भारतीय संस्कृति के खिलाफ थी. मीडिया ने भी महेश भट्ट के इस कदम की खूब किरकिरी की थी और तो और महेश भट्ट को जान से मारने तक की धमकियां मिल गई थीं.
बेटी से शादी करने की इच्छा
बेटी के साथ बोल्ड फोटोशूट पर विवाद इस कदर बढ़ चुका था कि, महेश भट्ट ने उसे खत्म करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन इससे विवाद खत्म नहीं हुआ बल्कि बढ़ गया. क्योंकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में महेश भट्ट बोले थे कि, अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उससे शादी कर लेता. महेश के इस बयान के बाद खूब हंगामा हुआ.
दी थी अजीब सफाई
महेश भट्ट पर जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई पेश की और कहा फोटोशूट के बाद जिस तरह के आरोप उन पर लगे. उनकी वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे और इसी कारण उन्होंने शादी करने जैसा बयान दे दिया. लेकिन किसी को भी महेश भट्ट की सफाई रास नहीं आई. पर अब एक बार फिर महेश भट्ट सुशांत केस में घिर चुके हैं और साथ ही उनकी सड़क 2 फिल्म पर भी लोग काफी बवाल कर रहे हैं. महेश भट्ट की ये फिल्म 29 साल पहले आई फिल्म सड़क का सीक्वेल है जो 28 अगस्त को डिजीटल प्लैटफॉर्म ओटीटी पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ेंः- महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती का खुला राज! रांची के एक ही होटल में बुक था कमरा