Mahavatar Narsimha: ‘महावतार नरसिम्हा’ ने महज कुछ ही हफ्तों में भारतीय बॉक्स ऑफिस के कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। 2600 करोड़ के बजट में बनी बॉलीवुड की बड़ी फिल्म को पीछे छोड़ने के बाद अब इस फिल्म की नजरें 3500 करोड़ क्लब पर टिक गई हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि जिस रफ्तार से यह फिल्म ग्लोबल मार्केट में परफॉर्म कर रही है, वो दिन दूर नहीं जब यह हॉलीवुड की टॉप ब्लॉकबस्टर्स जैसे Avatar, Endgame और Titanic की लिस्ट में शामिल हो जाए।
हर दिन नया आंकड़ा, हर हफ्ते नया इतिहास लिख रही है फिल्म
फिल्म की खास बात न केवल इसकी भव्य विजुअल्स और वीएफएक्स हैं, बल्कि भारतीय पौराणिकता को इंटरनेशनल टच के साथ पेश करने का अंदाज़ भी दर्शकों को खासा लुभा रहा है। भारत में जहां फिल्म ने अब तक ₹1800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है, वहीं ओवरसीज मार्केट में भी इसके नंबर लगातार चौंका रहे हैं। UAE, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे बाजारों में यह फिल्म टॉप 3 में बनी हुई है। इसके हिंदी, तेलुगु और तमिल वर्जन के साथ-साथ डब इंटरनेशनल वर्जन भी लोकप्रिय हो रहे हैं।
3500 करोड़ क्लब के बेहद करीब, अब क्या टूटेगा हॉलीवुड का प्रभुत्व?
‘महावतार नरसिम्हा’ की टीम का अगला टारगेट साफ है – ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 3500 करोड़ का आंकड़ा पार करना। फिल्म समीक्षकों का मानना है कि अगर इसका यही क्रेज बना रहा, तो यह जल्द ही इतिहास रच सकती है। अब देखना यह होगा कि क्या एक भारतीय माइथोलॉजिकल फिल्म वर्ल्ड सिनेमा के सबसे बड़े मंच पर हॉलीवुड को चुनौती देने में सफल होती है या नहीं।
Read More-डिवाइडर से टकराई कार, उड़ गई होश! शो से लौट रहे हरभजन मान का भयानक एक्सीडेंट
