Wednesday, June 7, 2023

इस एक्टर के लिए धड़कता था माधुरी दीक्षित का दिल, नजरें मिलाने में आती थी शर्म

Must read

- Advertisement -

मुंबई(Mumbai)। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) का हर कोई दीवाना है. उनके डांस और अदाओं को देखकर हर किसी के दिल की धड़कन बढ़ने लगती है., लेकिन क्या आपको पता है कि एक एक्टर को देखकर माधुरी की धड़कन बढ़ जाती थी। उनके साथ शूटिंग करती थीं तो उनकी आंखों में नहीं देख पाती थी. उनसे नजरे मिलाना उनके लिए मुश्किल होता था. वो कौन थे वो खुशनसीब एक्टर? माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में उस एक्टर के बारे में बताया था. आज हम आपको उन्हीं एक्टर के बारे में बताने जा रहे है. जिनके लिए माधुरी दीक्षित दीवानी थी.

- Advertisement -

माधुरी दीक्षित अपनी शादी के कई सालों बाद बॉलीवुड में वापसी की थी. शादी के बाद भी उनकी कई फिल्में हिट रही. इसी दौरान माधुरी दीक्षित ने नसीरुद्दीन शाह(Naseeruddin Shah) के साथ फिल्म डेढ़ इश्किया(Dedh Ishqiya) में काम किया. इस फिल्म में माधुरी को नसीर के साथ रोमांस करना था।

Untitled 2021 08 07T105138.013

फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च पर माधुरी दीक्षित ने बताया था कि नसीर जैसे कलाकार के साथ पर्दे पर इश्क़ करना आसान नहीं था। माधुरी ने बताया था कि, उन्हें नसीर की आखों में हमेशा ही एक कशिश सी नजर आती है। यही कारण था कि रोमांटिक सीन करते समय वह कई बार शर्मा जाती थी।

Untitled 2021 08 07T105233.404

माधुरी दीक्षित ने बताया था कि इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें बताया था कि नसीर सेट पर कई बार किसी भी बात पर खीझ जाते हैं, लेकिन ‘डेढ़ इश्क़िया’ के सेट पर ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ था। वह बेहद हंसी मज़ाक के मूड में नज़र आए थे

Untitled 2021 08 07T105204.295

माधुरी ने बताया था कि नसीर संग काम करने का उन्हें जो अनुभव मिला वह बहुत ही बेहतरीन था. उनके साथ काम करने का एक अलग ही अनुभव था. वो एक बहुत अच्छे कलाकार और इंसान हैं.

Untitled 2021 08 07T105121.562

इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड के ऐसे एक्टर्स जिनकी पत्नियों ने लगाए मारपीट के आरोप, हो चुकी है जेल

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article