Monday, March 27, 2023

Raqesh Bapat को छोड़ Aamir Ali संग इश्क लड़ा रहे हैं Shamita Shetty, वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में Aamir Ali उनके गालों पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर नेटिजन्स इस तरह के अनुमान लगाए हुए हैं कि Shamita Shetty आमिर को डेट कर रही हैं.

Must read

- Advertisement -

एक वीडियो शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) के बहुत ही करीब दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में आमिर उनके गालों पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर नेटिजन्स इस तरह के अनुमान लगाए हुए हैं कि शमिता आमिर को डेट कर रही हैं.

शुरु हुई नयी लव स्टोरी

- Advertisement -

ज्ञात हो कि इससे पहले शामिता का नाम टीवी एक्टर राकेश बापट (Raqesh Bapat) के साथ जुड़ा था. दोनों की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में ही हुई थी. इस शो के बाद दोनों को सलमान खान के शो बिग बॉस में भी एक साथ नजर आ गया था. जब दोनों एक शो में थे, उस समय उनके चाहने वाले उनके प्यार से ‘शरा’ कहकर पुकारते थे क्योंकि नेटिजन्स को इनकी केमिस्ट्री अच्छी लगी थी. फिलहाल घर से बाहर आने के बाद बहुत जल्द ही दोनों का रिश्ता टूट गया. अब राकेश से अलग होने के बाद शमिता का नाम आमिर अली के साथ जोड़ा जा रहा है.

सामने आया वीडियो

असल में, शमिता-आमिर के बारे में इस तरह की अटकलें उस समय से लगाई जा रही हैं, जब से समिता बंगार्गी और आशीष चौधरी की सालगिरह की पार्टी में दोनों एक साथ पहुंचे थे. बीते शुक्रवार को ये पार्टी मुबंई में आयोजित हुई थी. इस पार्टी में शमिता आमिर के बहुत ही करीब देखी गई थी. इसके अतिरिक्त दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है, इसमें आमिर को शमिता को उनकी कार तक ले जाते हुए और उन्हें बॉय करते हुए उनके गालों पर किस करते हुए देखा गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद ही इनके अफेयर की बातें भी तेज हो गयी हैं.

इसके अतिरिक्त एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शमिता और आमिर एक-दूसरे को पहले से ही जानते हैं. सूत्रों ने बताया है कि, ”वे एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं. वे दोनों लंबे वक्त से टच में हैं. अब दोनों के बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा चीजें हैं तो वक्त आने पर ही कंफर्म हो सकता है.”

Read More- टीवी की संस्कारी बहू ने साड़ी छोड़ बदन पर लपेटी टॉवल, फिर बदले कपड़े

- Advertisement -

More articles

Latest article