हॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस और मशहूर मॉडल कही जाने वाली काइली जेनर (Kylie Jenner) वैसे तो अधिकतर लाइमलाइट में ही रहती हैं. इनकी बोल्डनेस को लोग बहुत सराहते हैं. अपनी तस्वीरों के जरिए ये अच्छे अच्छों के होश उड़ा दिती हैं. अब हाल ही में काइली जेनर (Kylie Jenner) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसको देख के लोगों की आंखे फटी की फटी रह गयी. लोग अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. ये फओटो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही आग की तरह वायरल हो गई है.
गोल्डेन गर्ल लगी काइली
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर काइली जेनर (Kylie Jenner) ने सिर से पैर तक गोल्ड डस्ट से पुती हुई अपनी एक फोटो शेयर की. इस तस्वीर में काइली टॉपलेस दिखाई दे रही हैं. काइली ने गोल्डेन रंग के बिकिनी बॉटम्स के साथ पूरे शरीर को गोल्डेन रंग से रंग लिया है. स्मोकी आई लुक, गोल्ड हूप्स और फुल ब्लोआउट ने उनके गोल्डन लुक को पूरा कर दिया है.
काइली की टॉपलेस फोटो
View this post on Instagram
बता दें कि काइली (Kylie Jenner) ने 10 अगस्त को अपने आने वाले 24वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में ये पोस्ट शेयर किया है. वह अपने जन्मदिन पर अपने ब्यूटी ब्रांड के लिए 24,000 गोल्ड थीम वाला ब्यूटी प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. अपने इंस्टाग्राम पेज पर उन्होंने लिखा, ‘आह ! मेरा जन्मदिन 8 दिनों में है! और निश्चित रूप से मुझे एक और नए ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ जश्न मनाना था! मेरे 24वें जन्मदिन के लिए 24,000 गोल्डेन थीम 10 अगस्त को लॉन्च हो रहे हैं. मैं इस ब्यूटी प्रोडक्ट को अपने ऊपर लगाना चाहती हूं. अब और इंतजार नहीं कर सकती.’
कौन हैं काइली जेनर
ज्ञात हों कि काइली जेनर (Kylie Jenner) किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) की बहन हैं .वो अपने बोल्ड अंदाज से सबके दिलों में राज करती हैं. अब एक बार फिर से काइली ने सोशल मीडिया पर अपनी टॉपलेस फोटो शेयर कर हंगामा मचा दिया हैै. फोटो में काइली ने गले से लेकर कमर तक, गोल्डन शिमरी पाउडर लगाया है.
इसे भी पढ़ें-फोन के इंतजार में बैठे PAK PM को नहीं आया Joe Biden का कॉल,पाकिस्तान को लगी मिर्ची