Shivangi Joshi Birthday: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा यानी शिवांगी जोशी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। शिवांगी जोशी ने 18 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इन दिनों शिवांगी जोशी कुशाल टंडन के साथ सगाई की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई है हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है। शिवांगी जोशी के खास दिन पर उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर शिवांगी जोशी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि कुशाल ने अपने प्यार का इजहार कर दिया है।
कुशाल टंडन ने लिखा शिवांगी के लिए प्यारा सा पोस्ट
कुशाल टंडन ने शिवांगी के साथ एक तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर में शिवांगी और कुशल एक साथ ब्लू स्वेटशर्ट में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,’शिवांगी जोशी बर्थडे मुबारक हो मेरी खूबसूरत लड़की, आज मैं तुम्हें और तुम जो इंसान हो उसका जश्न मना रहा हूं आप बहुत दयालु हैं, आप बहुत कोमल हैं, आप बहुत केयर करने वाली हैं, आप बहुत मजाकिया हैं, आप वह सबकुछ हैं जो एक लड़की में होना चाहिए और मैं आपको अपनी लाइफ में पाकर बहुत ही खुशकिस्मत हूं।’
View this post on Instagram
फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
कुशाल टंडन की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’कुश ने अपनी गर्ल के साथ फोटो पोस्ट करके मेरा दिन ही बना दिया।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,’मर्द अपनी पसंदीदा औरत को स्टोरी पोस्ट करके विश नहीं करता है।’ कुछ लोगों का कहना है कि कुशाल टंडन ने अपने और शिवांगी जोशी के रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है। शिवांगी जोशी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल में नायरा का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हो गई है।
Read More-ड्रेस के चक्कर में बुरी तरह फंसी Urvashi Rautela, अजीबोगरीब सिचुएशन से हैरान-परेशान हुई एक्ट्रेस
