Kundali Bhagya: ‘कुंडली भाग्य’ टीवी सीरियल इस वक्त लाखों दर्शकों का मनोरंजन कर रहा इस टीवी शो में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट आते हुए नजर आ रहे हैं।’कुंडली भाग्य’ शो एक बार फिर से बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शो मे 20 साल का लीप आएगा जिससे इस टीवी शो के लीड एक्टर की छुट्टी हो जाएगी। ताकि आगे आर्टिकल में जानते हैं कि वह कौन सा एक्टर है जो इस शो से अलविदा कह सकता है।
शो मे आएगा 20 साल का लीप
कुंडली भाग्य टीवी सीरियल में इन दिनों लीड एक्टर शक्ति अरोड़ा अर्जुन के किरदार में नजर आ रहे हैं। शक्ति अरोड़ा के इस शो में 7 महीने पहले ही एंट्री हुई थी वहीं अब कहा जा रहा है कि यह बहुत जल्द सो से अलविदा भी कह सकते हैं। दरअसल आपको बता दें करण लूथरा यानी धीरज धूपर ने जब ‘कुंडली भाग्य’ को छोड़ा था तब शक्ति अरोड़ा की एंट्री हुई थी। शक्ति अरोड़ा ने शो में कर्ण को रिप्लेस किया था लेकिन एक नए कास्ट के रूप में उन्हें अर्जुन का रोल प्ले किया था। हालांकि अर्जुन होता कारण ही है लेकिन उसकी याददाश्त खो जाती है। उसके बाद मे वह अर्जुन बनकर शो में आता है। लेकिन अब इस शो में 20 साल का लीप आ रहा है जिसमें शक्ति अरोड़ा शो छोड़ते हुए दिखाई देंगे।
View this post on Instagram
‘कुंडली भाग्य’ को छोड़ना चाहते हैं शक्ति
रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि “लीप के बाद भी श्रद्धा शो में बनी रहेंगी। वह एक नई जेनरेशन में मां का रोल करती हुई नजर आएंगी। हालांकि शक्ति अरोड़ा यानी अर्जुन सूर्यवंशी इस शो को छोड़ना चाहते हैं क्योंकि वह 20 साल के लिए के लीप के लिए तैयार नहीं है। हालांकि अभी तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब यह देखना होगा कि अगर इस शो को अर्जुन सूर्यवंशी यानी शक्ति अरोड़ा अलविदा कहते हैं तो शो पर क्या असर पड़ता है।
Read More-खत्म हुआ Siddharth Malhotra के फैंस का इंतजार! इस दिन रिलीज होगी ‘मिशन मजनू’