Anjum Fakih Boyfriend: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अंजुम फकीह इन दिनों ‘कुंडली भाग्य’ प्रीता की बहन सृष्टि का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं। अंजुम फकीह ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया अंजुम फकीह ने बताया है कि वह किसी को डेट कर रही हैं। आइए आगे आर्टिकल में जानते हैं कि अंजुम फकीह किस लड़के को डेट कर रही हैं और वह लड़का क्या बॉलीवुड या टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है या नहीं।
View this post on Instagram
इस लड़के को डेढ़ साल से कर रही है डेट
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अंजुम फकीह ने हिंदुस्तान टाइम्स से दिए हुए इंटरव्यू में खुलासा किया है,”मैं करीब डेढ़ साल से एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में हूं। मैं कभी खुलकर सामने नहीं आई और कभी भी मैंने उस लड़के को एक्सप्रेस नहीं किया जिससे मैं प्यार करती हूं। मैं सीरियसली कह रही हूं कि मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं ठोस रूप से चीजों को समझना चाहती हूं। मैं अपने बॉयफ्रेंड से बहुत कुछ सीख रही हूं।
View this post on Instagram
इंडस्ट्री से नहीं रखता ताल्लुक
मशहूर अभिनेत्री अंजुम फकीह ने खुलासा किया कि जिस लड़के के साथ रिलेशनशिप में है।वह लड़का इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता है ना कोई एक्टर या मॉडल नहीं है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, मैं मॉडल रही हूं इसीलिए मैंने मॉडल
View this post on Instagram
एक्टर्स को डेट नहीं किया है मैं दूसरी इंडस्ट्री से किसी को डेट करना चाहती हूं। मेरे बॉयफ्रेंड से बातचीत बहुत हल्की फुल्की होती है मैं बहुत कुछ सीख रही हूं हालांकि इस बारे में मेरी फैमिली को पता है वह मेरे आगे रिलेशनशिप बढ़ाने का इंतजार कर रहे हैं।
Read More-Katrina Kaif ने किया बड़ा खुलासा कहा, ‘कैटरीना नहीं बल्कि इस नाम से बुलाते हैं ससुराल वाले’