मुंबई(Mumbai)। फिल्म एक्टर कमाल खान (Kamal Khan) अपने बेतुके बयान के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते है. वो हर किसी पर कमेंट कर उनसे पंगा लेते रहते है. वो बॉलीवुड के किसी ना किसी सेलेब्स पर टिप्पणी करके लाइम लाइट में आने की कोशिश करते है. इसके पहले भी उन्होंने सलमान खान(salman khan) की फिल्म राधे पर गलत टिप्पणी की थी जिसके बाद सलमान ने उन पर मानहानि का केस भी किया था. जिसके बाद सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के साथ भी उनकी जुबानी जंग ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी.
वहीं एक बार फिर केआरके सामने आए हैं और इस बार उन्होंने एक्ट्रेस सनी लियोनी पर निशाना साधा है. केआरके पोर्नोग्राफी(pornography) मामले पर इन दिनों लगातार बोलते हुए नजर आ रहे है. केआरके ने ट्वीट करके सनी लियोनी पर कई आरोप लगाए है और उन पर सवाल खड़े किए है.
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1422876037235478528?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1422876037235478528%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fzee-hindustan%2Fviral-news%2Fkamal-khan-akka-krk-criticized-sunny-leone-and-said-she-is-responsible-for-pornography-in-india%2F958091
कमाल खान (KRK on Pornography) ने लिखा कि आज हमारे देश में कई प्रोफेशल पॉर्न स्टार्स हैं और इसकी वजह सिर्फ सनी लियोनी है. पुलिस ने उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया, इसलिए आज देश में कोई भी लड़की पॉर्न स्टार बनने से नहीं डरती है. इसके लिए बॉलीवुड के लोग भी जिम्मेदार हैं जिन्होंने सनी लियोनी (Sunny Leone) की आलोचना करने की जगह उनको प्रमोट किया और उनकी प्रशंसा की.
वहीं केआरके की इस पोस्ट को देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने सनी का पक्ष लेते हुए उन्हें दयालु और एक अच्छा इंसान बताया. केआरके का यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन अभी तक इस ट्वीट पर सनी लियोनी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें–नेहा कक्कड़ ने फैंस को दिया बड़ा झटका, सिर्फ इस तरह के लोगों को करेंगी फॉलो