मीटू कैंपेन चलने के बाद बॉलीवुड के कई बड़े हस्तियों का नाम सामने आया. जिसमें उनपर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने फिल्मों के दौरान कई लड़कियों से छेड़छाड़ की. उस दौरान इस कैंपेन के समर्थन में कई नामी फिल्मी सितारे भी सामने आए थे.
आपको बता दें कि अभी हाल ही में मीटू पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे मीटू आने से बॉलीवुड में कितना बदलाव आया है. आगे कृति ने बताया कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि लोगों ने इन मसलों पर खुलकर बात करना शुरू किया है. और अपनी बात इस तरह से दुनिया के सामने रखने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए होती है. और इसका असर अब लोगों पर भी दिखाई दे रहा है. और आगे उन्होंने कहा कि मुझे ये तो नहीं पता कि अब बॉलीवुड इंडस्ट्री सेफ है या नहीं लेकिन कहीं न कहीं लोगों में ये डर है कि अगर वो कुछ भी गलत करेंगे तो उनके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा. और मुझे लगता है कि ये मूवमेंट बहुत जरूरी था.
बता दें कि पिछले साल ही मीटू कैंपेन को बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री ने शुरू किया था. जिसके तहत उन्होंने बॉलीवुड स्टार नाना पाटेकर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उनसे छेड़छाड की थी. इसके बाद बॉलीवुड में काम करने वाली कई एक्ट्रेसेस ने अपने सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसमें अभिजीत भट्टाचार्य, विवेक अग्निहोत्री, चेतन भगत, गौरांग दोषी, आलोक नाथ, साजिद खान और अनु मलिक जैसे बडे नाम शामिल हैं. इसके अलावा एक्टर्स से लेकर डायरेक्टरों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद तो कई नामी लोगों को बॉलीवुड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.ये भी पढ़ेंमहेश भट्ट के जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़े ये राज, आखिर क्यों अपनाया था मुस्लिम धर्म