Sunday, June 4, 2023

जानें क्यों तलाकशुदा और खुद से 10 साल बड़े सैफ से करीना ने की शादी, सालों बाद वजह का हुआ खुलासा

Must read

- Advertisement -

एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के पॉपुलर कपल है। इनके फैंस अपने सुपरहिट कपल की हर अपडेट जानना चाहते है। तो वहीं, ये कपल भी अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी हर एक्टिविटी को शेयर करते है। हाल ही में करीना कपूर और सैफ अली खान ने फैंस के बीच एक गुडन्यूज शेयर की। दरअसल करीना कपूर एक बार फिर मां बनने वाली है। फैंस को जैसे ही करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की जानकारी मिली। तो हर कोई इस कपल को अब सोशल मीडिया पर बधाई दे रहा है। इतना ही नही, इन दिनों सोशल मीडिया पर करीना कपूर और सैफ अली खान के कई पुराने किस्से वायरल हो रहे है। जिसमें इस कपल की लवस्टोरी फैंस के बीच एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है। इसी बीच करीना कपूर का एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है। जिसमें करीना कपूर ने बताया है कि उन्होंने अपने से 10 साल बड़े सैफ से शादी क्यों की थी।

- Advertisement -

करीना का इंटरव्यू
करीना कपूर और सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर साल 2012 में शादी की थी। इससे पहले दोनों ने लगभग पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया। उन दिनों सैफ और करीना की जोड़ी काफी चर्चाओं में रही थी क्योंकि दोनों के बीच उम्र का 10 सालों फासला है। कई लोग सैफ और करीना को एक साथ देखकर हैरान थे। तो कई लोगों ने ऐज गैप की वजह से इस जोड़ी को हमेशा ही ट्रोल किया है लेकिन तमाम बयानबाजी के बीच भी सैफ और करीना ने किसी की नहीं सुनी और शादी कर ली। लेकिन शादी की असल वजह अब करीना ने बताई है। करीना कपूर के मुताबिक, उन्होने पहली ही मुलाकात में सैफ अली खान को हां नहीं बोला था बल्कि सैफ को काफी पापड़ बेलने पड़े थे जब जाकर उन्होंने एक्टर से शादी के लिए हां बोला था लेकिन करीना सैफ से शादी के इस फैसले को बिल्कुल सही मानती है। उनका कहना है कि वह अपने परिवार को साथ बहुत खुश है।

सैफ ने दो बार किया प्रपोज
करीना ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, सैफ ने उन्हें ग्रीस में प्रपोज किया था लेकिन इस दौरान उन्होंने सैफ को हां नहीं बोली। इन दिनों वह सैफ को काफी अच्छे से जानती थी। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। लेकिन फिर भी करीना सैफ को और जानना चाहती थी। इसलिए करीना ने सैफ के किसी भी बात पर रिएक्शन नहीं दिया। सैफ ने करीना को प्रपोज करते हुए कहा था कि अब हमें शादी कर लेनी चाहिए। ग्रीस में शादी के लिए प्रपोज किया। और लद्दाख में वह शादी करना चाहते थे लेकिन इस दौरान करीना ठीक से जवाब नहीं दे पाई। क्योंकि करीना और समय चाहती थी ताकि वह सैफ को पूरी तरह समझ सके। लेकिन कुछ समय बात ही करीना ने सैफ से शादी के लिए हां बोल दी। जिसके लिए वह बहुत खुश है।

सैफ के साथ शादी करके खुश
करीना के मुताबिक, वह सैफ से शादी करके काफी खुश है। उनका मानना है कि उन्होंने सैफ से शादी करके जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला लिया है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सैफ उनके लिए परफेक्ट हसबैंड है। उनमें ऐसे सारे गुण है जो एक पति में होने चाहिए। और इन्ही गुणों की वजह से उन्होंने सैफ से शादी के लिए हां बोल दी। उन दोनों की उम्र में काफी अंतर जरूर है लेकिन यहीं अंतर उनकी शादी का चार्म है। इसे उन्होंने सफल शादी का एक मंत्र माना है और इसी वजह से आज उनकी मैरिड लाइफ हैप्पी है।

सैफ की याद में रोती है करीना
वहीं, करीना ने अपने एक इंटरव्यू में सैफ की आदतों का भी जिक्र किया था। करीना का कहना है कि सैफ जब भी घर में होते है तो वह काफी खुश रहती है लेकिन जैसे ही वह घर से बाहर जाते है तो करीना घर में अकेली हो जाती है। उन्हें सैफ के जाने के बाद काफी बुरा लगता है। करीना के मुताबिक, सैफ के जाने के बाद जब वह घर में अकेली हो जाती है तो कई बार वह रोई भी है क्योंकि उन्हें सैफ की खूब आती है। हालांकि सैफ अली खान के अलावा करीना कपूर अपने इंटरव्यू में बेटे तैमूर के बारे में भी अकसर जिक्र करती है। कई बार तैमूर की जिद के बारे में भी करीना ने बताया है। एक इंटरव्यू में करीना ने उन हरकतों के बारे में बताया। जिसे देखकर वह अपना आपा खो बैठती है।

सैफ की इन हरकतों पर भड़क जाती है एक्ट्रेस
करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में तैमूर के बारे में कहा कि तैमूर 3 साल का हो गया है इसी वजह से अब उसे समझ जाता है कि उसे क्या पसंद है और क्या नहीं। इतना ही नहीं, अब वह अपनी पसंद का खाना खाना चाहता है। इसी वजह से वह हमेशा बोलता है मैं ये नहीं खाउंगा, वो नहीं खाउंगा। कभी-कभी तो मैं तैमूर की बातें सुनकर अपना आपा खो बैठती हूं। मैं उसे फिर बोलती हूं कि तुम्हे पराठा खाना ही होगा। इसके अलावा तुम्हारे पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। तैमूर के साथ बिताए ये सारे पल मेरे लिए एक टास्क जैसा होता है। जिसे हम सब मिलकर पूरा करते है।’ इसके आगे करीना ने कहा कि मैं एक ओवरप्रोटेक्टिव मां हूं। इस जर्नी में मैं हर दिन एक नया काम सीखती हूं। तैमूर ही मुझे सीखाता है कि मैं एक अच्छी मां कैसे बनूंगी।’ बता दें कि करीना और सैफ बॉलीवुड की पॉपुलर कपल्स की लिस्ट में है और अब ये दोनों दूसरी बात माता—पिता बनने वाले है। जिससे फैंस काफी खूश है।

करीना और सैफ की लवस्टोरी
बता दें कि करीना कपूर र सैफ अली खान की लवस्टोरी फिल्म ‘टशन’ के सेट से शुरू हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। फिल्म की शूटिंग के दौरान हर बार करीना और सैफ अपने लिए टाइम निकाला करते थे। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अकसर फिल्म के बाद सैफ और करीना अकेले वक्त बिताते थे। जिसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ने लगी। लेकिन लैक्मे फैशन वीक के दौरान सैफ और करीना एक साथ पहली बार एक गाड़ी में आए थे। इस दौरान ही सैफ ने पहली बार माना कि वो करीना को डेट कर रहे हैं। इसके बाद पूरे देश भर की मीडिया में ये जोड़ी सुर्खियों में बनी रही थी। जिसके बाद साल 2012 में करीना और सैफ ने शादी कर ली।

ये भी पढ़ें:-पति के 50वें जन्मदिन पर पत्नी करीना ने दिया धमाकेदार सरप्राइज, तोहफा देख सैफ के भी उड़े होश, देखें Video

- Advertisement -

More articles

Latest article