बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) और ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) मोस्ट ब्यूटीफुल और पावरफुल कपल्स की लिस्ट में शामिल हैं और इनकी शादी को पूरे 12 साल हो चुके हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या अक्सर साथ में पार्टीज और फंक्शन में नजर आते हैँ। इसके अलावा फैमिली के साथ भी कपल क्वालिटी टाइम बिताता है। कपल की एक 8 साल की बेटी आराध्या भी है जो अपनी मम्मी ऐश्वर्या की तरह काफी टैलेंटेड हैं। आज आराध्या के पापा अभिषेक बच्चन का 44वां जन्मदिन है। उनका जन्म 5 फरवरी 1976 में हुआ था। तो चलिए अभिषेक के इस खास दिन पर हम आपको बताते हैं उनकी और ऐश्वर्या की लवस्टोरी…
इस फिल्म की शूटिंग में हुआ था एक-दूसरे से प्यार
अभिषेक और ऐश्वर्या को एक-दूसरे से प्यार ‘बंटी और बबली’ के ‘कजरा रे’ गाने की शूटिंग के वक्त हुआ था। ऐश्वर्या से अपने प्यार का इजहार अभिषेक ने न्यूयॉर्क में किया था। इसके बाद दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। जिसकी तस्वीरें (abhishek aishwarya wedding photos) भी सामने आई थीँ। दोनों की शादी का आयोजन भव्य था।
शाही अंदाज में हुई थी अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी
बच्चन परिवार की ये शादी न सिर्फ भव्य थी बल्कि बेहद ही शानदार थी। अपनी मेहंदी की रस्म में ऐश्वर्या ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना था। वहीं अभिषेक की शादी की शेरवानी को डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला (abu jani sandeep khosla) ने डिजाइन किया था। शादी की तस्वीरों में अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) अपने परिवार संग शादी की रस्में निभाते हुए नजर आए। इस भव्य शादी में परिवार और रिश्तेदारों के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुई थीं।
वैसे तो इस शादी में मीडिया की एंट्री बैन थी लेकिन, शादी की कुछ तस्वीरें बाद में सामने आई थीं जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिला था और अब अभिषेक के जन्मदिन पर एक बार फिर से ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैँ। शादी में ऐश्वर्या ने लहंगा के बजाय सुनहरे रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। अगर ऐश्वर्या की इस कांजीवरम साड़ी की कीमत की बात करें तो ये 75 लाख की थी।
जिसे फेमस डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था।
ये भी पढ़ेंः- अभिषेक के इस Tweet से शुरू हुई ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की चर्चा, जानें ऐसा क्या है लिखा