Sunday, June 4, 2023

‘I For India’ कॉन्सर्ट में किंग खान ने गाया ऐसा गाना, बेटे ‘अबराम’ की प्रतिक्रिया ने सबको चौंकाया

Must read

- Advertisement -

देश में कोरोना महामारी के बीच लगे लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड कलाकारों ने ‘I For India’ कॉन्सर्ट का आयोजन किया है. इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने इस कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया. बता दें कि अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, आमिर खान, अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा जैसे मशहूर कलाकार अपनी प्रतिभाएं दिखा चुके हैं, वहीं इस बीच कान्सर्ट के अंत में शाहरुख खान ने अपने गाने में ‘सब सही हो जाएगा’ से शुरु किया. इस गाने को शाहरुख खान ने अपने अंदाज में गाया जिसके बाद खुद उनके बेटे अबराम खान ने कह दिया पापा बस बहुत हो गया. कॉन्सर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसपर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन हटते ही शराब की पेटियों की लूट चालू, सुनील ग्रोवर ने शेयर किया वीडियो

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “अब भाई, लॉकडाउन में मुझे गाते हुए भी झेलना पड़ेगा. अबराम (Abram Khan) कह रहा है कि पापा बहुत हो गया. पर सब सही हो जाएगा.” बता दें कि आई फॉर इंडिया कॉनसर्ट की शुरुआत अक्षय कुमार ने तुमसे हो नहीं पाएगा से की थी. इसके बाद आमिर खान ने आ चल के तुझे और जीना इसी का नाम है के जरिए कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाया. इस कॉन्सर्ट में धीरे-धीरे माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, ए आर रहमान, फरहान अख्तर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और कई बड़े कलाकारों ने भी हिस्सा लिया.

https://www.instagram.com/p/B_vXiwsFNvU/

वहीं शाहरुख खान ‘I For India’ के लिए अपने गाने में कहते हैं, ‘आंखें खुलीं, पर दिमाग सो जाएगा, सुन ना यार, सब सही हो जाएगा’. अपने गाने में उन्होंने आगे कहा, “बाकी का वक्त पंखा देखकर बिताया, मुर्गी या अंडा, पहले क्या आया, देखो-देखो टाइम कितना बुरा चल रहा है, अब ये (SRK) सिंगर भी बन रहा है. पहले एक्टिंग से बनाया अब सिंगिंग से बनाएगा. छोड़ ना यार सब सही हो जाएगा.” इस गाने के दौरान शाहरुख खान अपने बेटे अबराम खान के साथ डांस भी करते हैं. वीडियो में दोनों का ही अंदाज काफी क्यूट लग रहा है.

ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड को लगा तीसरा बड़ा झटका, इरफान-ऋषि के बाद इस दिग्गज की मौत, विद्या बालन को गहरा सदमा

- Advertisement -

More articles

Latest article