Kiara Sidharth Wedding Photo Leaked: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आज शादी होने वाली है. दोनों ने लंबे समय तकएक दूसरे को डेट किया. एक साथ एक फिल्म में भी दोनों ने काम किया है. अब फाइनली दोनों की लव स्टोरी शादी तक आ पहुंची है और उनके रिश्तेदार-दोस्त, सारे लोग शादी अटेंड करने के लिए सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर (Suryagarh Palace Jaisalmer) पहुंच चुके हैं. आज यानी 7 फरवरी, 2023 को सिद्धार्थ-कियारा की हल्दी (Sidharth Kiara Haldi) होने वाली है, फिर कुछ समय के बाद फेरे (Kiara Sidharth Pheras) और रात को एक छोटी रिसेप्शन पार्टी (SidKiara Reception) रखी गई है. अब इस बीच, एक फोटो सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रही है, जो कि कियारा के प्री-वेडिंग फंक्शन की है और कहा जा रहा है कि ये सूर्यगढ़ पैलेस से सामने आई है.
शादी से पहले की रस्मों में बेहद खूबसूरत लगीं Kiara
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, सिद्धार्थ और कियारा के परिवार और दोस्त जैसलमेर पहुंच चुके हैं और शादी के पहले की रस्में शुरू भी हो चुकी हैं. नो फोन पॉलिसी और टाइट सिक्योरिटी के बीच भी कियारा की एक फोटो लीक (Leak) हो गई है जिसके लिए कहा जा रहा है कि ये फोटो कियारा-सिद्धार्थ के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की है.
View this post on Instagram
गुलाबी ड्रेस में कियारा की फोटो
फोटो में आप देख पाएंगे कि कियारा अपनी फ्रेंड्स के साथ बैठी हुई हैं. गुलाबी रंग का कुर्ता और पैंट कियारा ने पहना हुआ है और बड़े झुमकों में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. ज्ञात हो कि जहां पर कई लोग इसे एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटो बताई जा रही हैं, असल में, ये फोटो किसी और की शादी की फोटो है, इसमें कियारा के ऊपर दुल्हन कलीरे गिराने की रस्म को पूरा कर रही है.
बेसब्री से अब फैंस को इस बात का इंतजार हैं कि कियारा और सिद्धार्थ कब अपनी शादी की फोटोस को उनके साथ शेयर करेंगे.
Read More-फिल्म माफियों को Kangana Ranaut ने दी घर में घुस कर मारने की धमकी, जानें पूरा मामला