कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) नें बीते दिनों जैसलमेर के एक पैलेस में सात फेरे लिए. अब खबरें हैं कि कियारा आडवाणी मां बनने वाली है. दिल्ली लौटते हुए उनको जिस तरह के कपड़ों में देखा गया. उससे यही अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने एक ग्रे-ब्लैक शॉल कैरी किया था. कियारा (Kiara Advani Photos) ने जिस स्टाइल से शॉल पहना हुआ था.
अपने न्यू स्टाइल से वह बार-बार अपने शॉल को पेट के आगे एडजस्ट कर रही थी. स्टाइल से वह बार-बार अपने शॉल को पेट के आगे एडजस्ट कर रही थी. उसे लोगों ने यह अंदेशा लगाया है.
यूजर ने लगाया आंदेशा
Instagram पर यह पोस्ट देखें
जैसलमेर एयरपोर्ट पर लोगों ने कियारा को जब से देखा तो पहले लोगों ने उनको ट्रोल किया गया. पहले काले कपड़े पहनने को लेकर तो अब कियारा आडवाणी के लिए ये ट्रोलिंग का विषय बन गया है. पहले काले कपड़े पहनने को लेकर तो अब खुशखबरी के लिए वो चर्चा में हैं. यूजर ने तो शर्तिया तौर पर बोला है कि वो प्रेग्नेंट है. यूजर ने लिखा कि ‘ये मैडम 3-4 महीने में खुशखबरी देंगी, इनकी भी प्रेग्नेंसी की न्यूज आने वाली है. ये दुपट्टे से अपने पेट को छिपा रही हैं…’ बता दें कि यह केवल अफवाहें हैं इन बातों में कोई सच्चाई नहीं हैं.
7 फरवरी को ही हुई शादी
सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की. कपल अब दिल्ली में अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ रिसेप्शन पार्टी की जाएगी. जिसमें शाहरुख खान से लेकर बड़े-बड़े सुपरस्टार आएंगे.
इसे भी पढ़ें-Shahid Kapoor ने कह दिया कुछ ऐसा शरमा गई Shehnaz Gill, वीडियो हो रहा वायरल