मुंबई(Mumbai)। कौन बनेगा करोड़पति(KBC) देखने वाले दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) सोनी के फेमस रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन लेकर आ रहे हैं। हालही में शो का एक प्रोमो वीडियो(promo video) सामने आया है। जिसे अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम(Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में गांव के एक युवक की कहानी बताई गई है कि किस तरह से वो केबीसी में आने के लिए खूब मेहनत करता है. हालांकि अभी इस प्रोमो वीडियो का सिर्फ आधा हिस्सा ही दिखाया गया है.
शेयर किया गया यह वीडियो ढाई मिनट का है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक डिब्बा नाम का शख्स केबीसी में भाग लेने के लिए उत्सुक है और गांव वाले इसमें उसकी मदद भी कर रहे हैं. वो अपने काम और पढ़ाई के बीच सामंजस्य बनाने की कोशिश कर रहा है. सभी उसकी मदद कर रहे हैं उससे सवाल पूछ रहे हैं उसका ज्ञान जानने की उसे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. सभी को उससे काफी उम्मीदें हैं.
View this post on Instagram
मगर जब खेलने का मौका आता है तो वो सही जवाब नहीं दे पाता. इसके बाद एक-एक कर लोगों की उम्मीदें डिब्बा से टूट जाती हैं और सभी को लगता है कि उससे ये नही हो पाएगा. कुछ लोग तो उसे खरी-खोटी भी सुना देते हैं. मगर उसी समय उसका लड़का अपने पापा का हौसला बढ़ाता है और कहता है कि अब वक्त आ गया है कि वो दुनिया भर में डिब्बा नाम से ना पहचाना जाए बल्कि लोग उसका असली नाम जानें. बता दें कि इसके पहले भी एक वीडियो जारी किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
वही इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने एक कैप्शन भी लिखा- KBC13, अब इंतजार खत्म हो चुका है. पहले पार्ट को ढेर सारा प्यार मिलने के बाद ये दूसरा पार्ट है #SammaanTheKBCShortFilm #StayTunedForPart3 #ComingSoon #KBC13 @sonytvofficial
इसे भी पढ़ें-कैप्टन विक्रम बत्रा के पेरेंट्स ने पहली बार Sidharth Malhotra को दिया ऐसा रिएक्शन