Jhalak dikhhla Jaa 10: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस वक्त विक्की कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विक्की कौशल मशहूर पापुलर डांस शो झलक दिखलाजा 10 में अगले हफ्ते नजर आने वाले हैं। इस दौरान कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ गजब का डांस करते हुए नजर आएंगे। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैटरीना कैफ के पति ने किया गजब का डांस
झलक दिखला जा 10 में हर हफ्ते कोई ना कोई सेलिब्रिटी जरूर शिरकत करता है। बीते वीकेंड में दृश्यम 2 के कलाकार अजय देवगन और तब्बू नजर आई थी। अब इसी बीच बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता विक्की कौशल भी इस डांस रियलिटी शो में शिरकत करने वाले हैं। इसी बीच माधुरी दीक्षित ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल के साथ डांस वीडियो शेयर किया है। दोनों इस वीडियो में ‘मेरी सामने वाली खिड़की में’ गाने पर गजब का डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने कैप्शन में लिखा,”बहुत ही खास मेहमानों के साथ ढेर सारी मजेदार अमेजिंग परफॉर्मेंस आपके सामने आ रहे हैं इस वीकेंड के लिए आप कितने उत्साहित हैं?”
View this post on Instagram
विक्की कौशल इस फिल्म में आने वाले हैं नजर
इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अगर आपकी पत्नी कैटरीना कैफ ने इसे देख लिया तो आफत आ जाएगी।”दरअसल आपको बता दे विकी कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म “गोविंदा नाम मेरा” को प्रमोट कर रहे हैं इसी के चलते वह “झलक दिखलाजा 10 में पहुंचे हैं।”