Sharvari Wagh: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के भाई और एक्टर सनी कौशल, खबरों के हिसाब से बंटी और बबली 2 की एक्ट्रेस शरवरी वाघ के साथ रिलेशन (Sunny Kaushal dating Sharvari Wagh) हैं और इसी कारण शरवरी कैटरीना की देवरानी भी हैं. ज्ञात हो हाल ही में शरवरी वाघ एक ईवेंट में दिखाई दी थी, जहां उनका लुक देख कर सभी फैन्स के मुंह खुले के खुले रह गए. शरवरी की हद से अधिक ये बोल्ड ड्रेस देख कर सब हैरान हो गए। उनकी ड्रेस में एक ऐसी जगह कट था कि बदन छुपाने के लिए एक्ट्रेस को ड्रेस के ऊपर से कोट डालना पड़ गया था..
देवरानी की ड्रेस में लगा ऐसा कट
शरवरी वाघ ने स्किन कलर की एक कॉर्सेट-नुमा ड्रेस को कैरी किया हुआ था, जिसमें जो कट है, वो बहुत ही अजीब जगह पर लगे है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि शरवरी की ड्रेस में जो कट है वो ब्रेस्ट्स के ऊपर थे और उनके इस ब्रालेस लुक में उनके ब्रेस्ट्स भी दिखाई दे रहे हैं. अपने इस बोल्ड लुक को लेकर शरवरी सुर्खियों में रही।
View this post on Instagram
पहनना पड़ा कोट
उनकी ड्रेस में एक कट ऐसा है कि शरवरी के ब्रेस्ट्स प्रेस हो रहे हैं और उनके लुक को और ज्यादा बोल्ड बना रहे हैं. शरवरी ने अपने बदन को छुपाने के लिए ड्रेस के कलर का ही कोट ऊपर से पहना है. ये ब्लेजर शरवरी ने केवल अपने ऊपर डाला हुआ है, जिसकी स्लीव्स भी नहीं पहनी हैं. शरवरी खुले बाल, डार्क रेड लिप्स्टिक, गले में चोकर और हाई हील्स के साथ अपने लुक को पूरा की है.