बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (karishma kapoor) और खिलाड़ी अक्षय कुमार कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों फिल्म जानवर, मेरे जीवन साथी, हां मैने भी प्यार किया है, जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन इनकी जोड़ी को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. जहां करिश्मा ने फिल्मों से दूरी बना ली है तो वहीं अक्षय कुमार अब भी कई धमाकेदार फिल्मों में काम कर रहे हैं.
अक्षय के करियर की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म दीदार थी और इस फिल्म में करिश्मा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. पर इसी फिल्म के समय दोनों के बीच ऐसा कुछ हो गया जिससे लोलो अक्षय से नफरत करने लगी थीं.
इस वजह से नफरत
सब जानते हैं कि, इंडस्ट्री में कपूर खानदान एक बड़ा नाम है और करिश्मा भी उसी खानदान की बेटी हैं जिन्हें प्यार से लोलो भी पुकारा जाता है. फिल्म दीदार में अक्षय-करिश्मा साथ काम कर रहे थे. जहां अक्षय आउटसाइडर थे वहीं करिश्मा इंडस्ट्री से ही थी. पर अक्षय ने मेहनत के दम पर एक पहचान बनाई. अक्षय एक प्रतिभाशाली एक्टर भी हैं यही कारण था कि, दीदार के सेट पर करिश्मा से ज्यादा अक्षय को तवज्जो दी जाती थी. शूटिंग के बीच में ही अक्षय की दोस्ती निर्देशक प्रमोद चक्रवर्ती से हो गई जो करिश्मा को हजम नहीं हुआ और उन्होंने सरेआम कह दिया कि, अक्षय तो डायरेक्टर के चमचे हैं.
सफलता से जलती थीं करिश्मा
अक्षय कुमार का फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था इस वजह से वो मेहनत करके मुकाम हासिल करना चाहते थे. मेहनत के कारण ही वह सफलता की ऊंचाईयों को छूने लगे थे लेकिन करिश्मा को अक्षय की सफलता अच्छी नहीं लगती थीं और वो मन ही मन जलने लगी थीं. मगर अक्षय के मन में ऐसा कुछ भी नहीं था. उस दौर में करिश्मा के पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं था इसी कारण वह अक्षय के साथ काम करती थीं. दोनों मैदान-ए-जंग, लहु के दो रंग, सपूत बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई.
गुस्से में लिया फैसला
करिश्मा अक्षय की सफलता से इस कदर जलने लगी थीं कि, उन्होंने गुस्से में एक्टर के साथ काम नहीं करने का फैसला ले लिया. उसी बीच करिश्मा को दिल तो पागल है फिल्म मिली इसमें अक्षय का भी रोल था. पर करिश्मा ने अक्षय के साथ काम किया और फिल्म जबरदस्त हिट हुई. इसके बाद तो एक्ट्रेस ने अक्षय की वजह से कई फिल्मों को मना कर दिया.
फिर हुआ अहसास
एक तरफ जहां करिश्मा फिल्में करने से मना कर रही थीं तो दूसरी तरफ अक्षय फिल्म हेरा फेरी के बाद से स्टार बन चुके थे. इस बीच करिश्मा को काम तो मिलता था लेकिन उनका मन किसी अच्छे स्टार के साथ काम करने का था. कभी उन्हें एक रिश्ता ऑफिर हुआ जिसमें अक्षय का मुख्य किरदार थे. करिश्मा को पता चला तो उन्होंने फौरन हां कह दिया और जब अक्षय से इस पर सवाल हुआ तो वह बोले कि, जब मैंने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी तो मेरे साथ ऐसा ही व्यवहार किया गया था पर मैंने ऐसा किसी के साथ नहीं करूंगा. जब फिल्म हिट साबित हुई तब कहीं करिश्मा को लगा कि उन्होंने वाकई बहुत बड़ी गलती की है और अक्षय डाउन टू अर्थ है जो मेहनत पर भरोसा करते हैं.
ये भी पढ़ेंः- मार के जख्मों को मेकअप से छुपाती थीं करिश्मा कपूर, हनीमून पर पति ने दोस्तों के साथ किया था सौदा