Monday, March 27, 2023

Kareena Kapoor की हमशक्ल आई सामने, तस्वीरें देख आपका भी ठनक जाएगा माथा, नवाब अली खान भी पहचानने में कर देंगे भूल

क्या आपको पता है कि करीना कपूर की भी हमशक्ल है जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए हैं। करीना कपूर की हमशक्ल की तस्वीरें देख सैफ अली खान का भी माथा चकरा जाएगा। यह लड़की करीना कपूर की ही तरह दिखती है।

Must read

- Advertisement -

Kareena Kapoor Humshakal: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी- ऐसी तस्वीरें वायरल हुआ करती है जिसे देख कर कभी-कभी तो सर चकरा जाता है। आप लोगों ने ऐश्वर्या राय की तो हम शक्ल देखी होगी और साथ में दीपिका पादुकोण की भी हम शक्ल देखी होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि करीना कपूर की भी हमशक्ल है जिसकी तस्वीरें इन Kapoor kapoorदिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए हैं। करीना कपूर की हमशक्ल की तस्वीरें देख सैफ अली खान का भी माथा चकरा जाएगा। यह लड़की करीना कपूर की ही तरह दिखती है। करीना कपूर के हमशक्ल की तस्वीरें देख सैफ अली खान का भी माथा चकरा जाएगा।

करीना कपूर के हमशक्ल की तस्वीरें आईं सामने

- Advertisement -

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इस वक्त करीना कपूर ना ही अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई है ना ही अपने पति सैफ अली खान को लेकर चर्चा में बनी हुई है बल्कि अपनी हमशक्ल को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर की हमशक्ल सामने आई है जिसकी तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचाए हुए हैं। हमशक्ल का नाम अस्मिता गुप्ता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर अस्मिता गुप्ता की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। अस्मिता गुप्ता वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर आए दिन शेयर किया करती हैं। इन्होंने कई वीडियोस करीना की मिमिक्री के भी बनाए हैं । इन्होंने कई रील्स करीना कपूर के डायलॉग पर भी बनाई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ASMITA (@asmita.guptaa)

हुबहू दिखती है करीना कपूर की तरह

अस्मिता गुप्ता तो कई बार करीना कपूर का जेराॅक्स भी कहा गया है। अस्मिता गुप्ता कई बार ऐसे फोटो और वीडियो शेयर करती है जिसमें हूबहू करीना कपूर की तरह दिखती है ‌। करीना कपूर की हमशक्ल स्मिता गुप्ता सोशल मीडिया पर Kapoor kapoor काफी एक्टिव रहती है और आए दिन खूबसूरत वीडियो और फोटो शेयर किया करती हैं। इन दिनों अस्मिता गुप्ता काफी चर्चा में बनी हुई है।

Read More-सैफ अली खान और करीना कपूर के घर आया नया मेहमान, तोहफा पाकर तैमूर का तो खुशी का ठिकाना ही नहीं

- Advertisement -

More articles

Latest article