मुंबई(Mumbai)। एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की सोशल मिडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लाखों लोग उन्हें फॉलों करते हैं और उनकी लाइफ के बारे में भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. वहीं करीना के साथ साथ वो उनके बच्चों के बारे में भी जानने की कोशिश करते हैं. करीना के बड़े बेटे तैमूर अली खान(Taimur Ali Khan) तो अपने जन्म से ही लोगों के बीच फेमस हो गए थे. उनके नाम से लेकर उनकी फोटोज तक सोशल मीडिया(social media) पर हमेशा छाई रहती हैं. लेकिन वहीं करीना और सैफ ने अपने दूसरे बेटे जेह(jeh) के लिए अलग की नियम बनाए हैं. उन्होंने जेह को अभी लाइमलाइट से दूर रखने का फैसला किया है. वो जेह की कोई फोटो या वीडियो अभी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगे.
अक्सर देखा भी गया है कि करीना जब भी अपने छोटे बेटे की कोई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती है तो उनका चेहरा छिपा देती है. किसी को जेह का चेहरा नजर नहीं आता. वहीं हालही में करीना ने इंस्टाग्राम(Instagram) पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह के बचपन की फोटो नजर आ रही है.
दरअसल, करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह की बचपन की तस्वीरें साझा की है। इन फोटोज को करीना ने कोलाज बनाकर साझा किया है. हालांकि, इस तस्वीर में भी उन्होंने जेह का चेहरा नहीं दिखाया है।
View this post on Instagram
तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी ताकत, मेरा गर्व, मेरी दुनिया, मेरी प्रेग्नेंसी बुक मेरे दोनों बच्चों के बिना संभव नहीं थी।’ अपने पोस्ट के साथ करीना ने कुछ इमोजीस भी शेयर किए है. वहीं करीना की इस पोस्ट पर उनकी बहन करिश्मा कपूर(Karishma kapoor) और दोस्त मलाइका अरोड़ा(malaika arora) ने कमेंट करके प्यार जताया है।
बता दें, करीना कपूर इसके पहले भी बेटे जेह की कई तस्वीरें साझा कर चुकी हैं लेकिन उनका चेहरा अभी तक किसी को नहीं दिखाया है. फिर भी फैंस उनपर खूब प्यार बरसाते हैं। उनकी ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल भी होती है.
बता दें, 20 दिसंबर, 2016 को करीना कपूर ने अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. लोग तैमूर को घर में प्यार से ‘टिम’ (Tim) कहकर बुलाते हैं। वहीं इसी साल 21 फरवरी को उनके दूसरे बेटे जेह का जन्म हुआ। छोटे बेटे के जन्म के साथ ही यह कपल अपने नए और बड़े घर में भी शिफ्ट हुआ। यह नया घर उनके पुराने बंगले के पास ही है।
इसे भी पढ़ें-इस एक्टर के लिए धड़कता था माधुरी दीक्षित का दिल, नजरें मिलाने में आती थी शर्म