पटौदी खानदान में एक बार फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं. जी हां, कपूर खानदान से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. खुशखबरी से पहले बता दें कि, आज सैफ की बेटी सारा अली खान अपना 25वां जन्मदिन (Sara ali khan Birthday) मना रही हैं और ऐसे में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बढ़िया खबर अपने फैंस को दी है. जिसके मुताबिक, दोनों दूसरी बार मम्मी-पापा बनने वाले हैं. वैसे उनका एक बेटा तैमूर भी है लेकिन दूसरी बार पैरेंट्स बनने की घोषणा खुद कपल ने की है और फैंस के साथ खुशखबरी बांटी है. जिसके बाद से बॉलीवुड के कलाकार और उनके फैंस दोनों को बधाईयां दे रहे हैं.
सारा के जन्मदिन पर घर में खुशियां
भले ही सारा अली करीना की सगी बेटी नहीं हैं लेकिन उनके साथ केमिस्ट्री काफी अच्छी है और सारा के जन्मदिन पर ही घर में खुशियों ने एंट्री ली हैं.करीना और सैफ ने खुशखबरी का ऐलान करते हुए कहा, ‘हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि बहुत जल्द हमारे परिवार में एक नया सदस्य जुड़ने वाला है. हमारे सभी शुभ चिंतकों को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत शुक्रिया.’
करीना कपूर हुई प्रेग्नेंट
सैफ-करीना ने जैसे ही इस खुशखबरी का ऐलान किया तो कमेंट बॉक्स कुछ ही मिनटों में बधाईयों से भर गया. हर कोई उन्हें और आने वाले नए मेहमान के लिए शुभकामनाएं देने लगा. करीना कपूर के फिर से प्रेग्नेंट (Kareen Kapoor Khan Pregnant) होने पर उनके पिता रणधीर कपूर जो दूसरी बार नाना बनने वाले हैं उन्हें अपना रिएक्शन दिया और कहा कि, ‘काश यह सच हो, दो बच्चे होना अच्छा है.’
बहन ने दी भैया-भाभी को बधाई
पटौदी खानदान में इस समय एक तरह से जश्न का माहौल है. सैफ की बहन और करीना की ननद एक्ट्रेस सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्हें माता-पिता बनने की बधाई दी और कैप्शन में लिखा, ‘खुद को रोक नहीं सकी, मुबारक हो करीना कपूर खान. सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें. हमेशा की तरह यूं ही चमकते रहिए.’
साल 2016 में दिया था तैमूर को जन्म
गौरतलब है कि, बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल सैफ-करीना ने साल 2012 में शाकी की थी इसके बाद 2016 में एक्ट्रेस पहली बार मां बनी थी और तैमूर को जन्म दिया था. तैमूर भी अपनी मम्मी-पापा की तरह काफी पॉपुलर हैं और फेमस स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल हैं. ऐसे में जब करीना फिर से मम्मी बनने वाली हैं तो तैमूर को भी लोग बधाई दे रहे हैं क्योंकि, उन्हें भी एक छोटा भाई या बहन मिलने वाली है.
https://www.instagram.com/p/CDyZAehByuh/?utm_source=ig_embed
ये भी पढ़ेंः- सैफ से शादी करने पर करीना कपूर को मिली थी चेतावनी, खुद एक्ट्रेस ने बताया पूरा सच