Saif Ali Khan And Kareena Kapoor: बी टाउन के सबसे चर्चित कपल समय से एक माने जाने वाले करीना कपूर और सैफ अली खान हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच उम्र का काफी फासला है लेकिन फिर भी इन दोनों के बीच बेहद प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान पर आए दिन प्यार लुटाती हुई नजर आती हैं। अभी कुछ देर पहले ही करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जबकि पति सैफ अली खान ने मना ही करते रहे उन्होंने फिर भी अपने फैंस के साथ एक जानकारी साझा की है।
पति के मना करने के बावजूद भी नहीं मानी करीना
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर आज शुक्रवार को अपने पति सैफ अली खान के साथ सऊदी अरब के जेहाद के लिए रवाना हो रहे हैं। करीना कपूर ने फ्लाइट के अंदर से अपने पति सैफ अली खान की तस्वीर क्लिक करके इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि करीना सैफ की तस्वीर क्लिक कर रही है लेकिन सैफ तस्वीर क्लिक कराने के मूड में नहीं है। उन्होंने अपने चेहरे पर हाथ ढक रखा है।
पोस्ट शेयर कर कहीं यह बात
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,” पति- इंस्टाग्राम के लिए मेरी पिक्चर्स लेना बंद कर दो। मैं-नहीं रुक सकती नहीं रुकूंगी मैं”। इसी के साथ करीना कपूर ने हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है। इन दिनों सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं इस फिल्म में सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के बायकाट करने की मांग जोरों से चल रही है।
Read More-अपने फैंस को Shahrukh Khan ने दिया तोहफा, शेयर किया पठान का नया पोस्टर