बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali khan) और एक्ट्रेस करीना कपूर (kareena kapoor) की जोड़ी बॉलीवुड के टॉप कपल्स में गिनी जाती है। इस कपल का बहुत ही क्यूट और प्यारा सा बेटा भी है जिसका नाम तैमूल अली खान (Taimur Ali khan)है जो अपनी मम्मी-पापा से ज्यादा लाइमलाइट में बना रहता है। कपल को कई मौके पर साथ देखा जाता है। दोनों की जोड़ी बहुत सुंदर लगती है। लेकिन, ये शादी इतनी आसान नहीं थी। क्योंकि, सैफ को करीना ने 2 बार शादी करने से मना कर दिया था। दो बार जब सैफ ने करीना को प्रपोज किया तो करीना ने दोनों ही बार कहा कि, मुझे नहीं पता। इस बात का खुलासा खुद करीना ने शादी के सात साल बाद किया। करीना ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि, ‘सैफ ने मुझसे दो बार कहा कि हमें अब शादी कर लेनी चाहिए। पहली बार सैफ ने शादी का प्रपोजल ग्रीस में रखा जबकि दूसरी बार फिर लद्दाख में। पर मेरा जवाब ‘मुझे नहीं पता’ वाला था। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं उन्हें अच्छी तरह नहीं जानती थी। इसलिए न कह दिया। पर असल में मेरी ना इसलिए थी क्योंकि, उन्हें और भी बेहतर तरीके से जानना चाहती थी।’
शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक लेना अच्छा फैसला
करीना बताती हैं कि, ‘शादी के बाद मैंने फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक लेकर अच्छा किया। क्योंकि, मैं जानती थी कि, मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बिल्कुल अलग होगी। हालांकि, सैफ पहले ही ये क्लियर कर दिया था कि, वह शादी के बाद काम करना बंद नहीं करेंगी और सैफ ने भी कहा कि, तुम्हें अपना काम छोड़ना भी नहीं चाहिए।’
फिल्म टशन से शुरू हुई थी लवस्टोरी
इस कपल ने बहुत-सी फिल्मों में साथ काम किया। जिसमें ‘ओमकारा’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘टशन’, ‘कुर्बान’ और ‘एजेंट विनोद’ शामिल थीं। पर दोनों के बीच प्यार फिल्म टशन से शुरू हुआ। इस कपल ने दोनों को करीब 4 सालों तक डेट किया। इसके बाद शादी के बंधन में बंधे। हालांकि, सैफ की करीना से दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने अमृता से शादी की थी। जिससे उन्होंने दो बच्चे भी हैं। सैफ ने करीना को डेट करने के वक्त ही अपने हाथ पर टैटू गुदवाया था जिस पर करीना का नाम था। बता दें, करीना अपने पति सैफ से 10 साल छोटी हैं। कपल ने कोर्ट मैरिज के बाद अपनी शादी का खुलासा किया था।कपल अपनी शादी को प्राइवेट रखने के लिए घर से भी भागने वाले थे। इस बारे में भी करीना ने खुद बताया था।
फिलहाल ये कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी और अपने बेटे के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- करीना ने ‘कपूर या खान’ के सवाल पर दिया चौंकाने वाला जवाब, वायरल हुई वीडियो