बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही मुंबई पुलिस मौत की वजह तलाशने में जुटी हुई है. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. एक तरफ फैंस और कई राजनेता इस मामले पर CBI जांच की मांग कर चुके हैं तो दूसरी तरफ अब मुंबई पुलिस ने अपनी पूछताछ तेज कर दी है. फैंस ने जिन लोगों पर खुलकर आरोप लगाए थे अब पुलिस उन्हीं लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. सोमवार को ही डीसीपी ने फिल्ममेकर महेश भट्ट(Mahesh Bahtt) से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की है. माना जा रहा है कि, 2 घंटे चली पूछताछ में महेश भट्ट से रिया और सुशांत के रिश्ते के बारे में भी बात हुई है. पर अब मुंबई पुलिस की नजर करण जौहर पर टिकी हुई है.
करण जौहर से पूछताछ
न्यूज एजेंजी ANI के ट्वीट के मुताबिक, इस मामले में मुंबई पुलिस इस हफ्ते के अंत तक यानि इस महीने के आखिर तक फिल्म मेकर करण जौहर से भी पूछताछ कर सकती है. आज थाने में धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता जाएंगे और अपना बयान दर्ज कराएंगे. पुलिस ने धर्मा प्रोडक्शन और सुशांत के बीच ‘ड्राइव’ फिल्म को लेकर हुए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी है.
Filmmaker Karan Johar's (in file photo) statement will be recorded this week in the Sushant Singh Rajput case: Mumbai Police pic.twitter.com/YvhIRlF9Hm
— ANI (@ANI) July 27, 2020
करण जौहर और सुशांत की अनबन
सुशांत की मौत के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि, सुशांत और करण जौहर के बीच फिल्म ‘ड्राइव’ को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद से करण जौहर ने सुशांत से किनारा कर लिया था और बातचीत बिल्कुल बंद हो चुकी थी. वहीं सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने भी मुंबई पुलिस के सामने कहा कि, करण जौहर और सुशांत के बीच अनबन हुई थी. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि, जब करण जौहर ने फिल्म ड्राइव को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया था तो सुशांत से इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई थी और इस वजह से सुशांत नाराज थे. ऐसे में पुलिस अब ये जानेगी कि, फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी इस बारे में पहले से कॉन्ट्रैक्ट में था या बाद में फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ेंः- सुशांत राजपूत को याद कर फिर टूटी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, लिखी इमोशनल पोस्ट