Karan Johar On Brahmastra: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और फिल्मकार करण जौहर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले करण जौहर और अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर मिलते जुलते हैं रिएक्शन मिले थे। हालांकि या फिल्म तब भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 4 हफ्ते में 425 करोड़ की कमाई की है। 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नंबर हिंदी फिल्म बन बन गई है। हालांकि अभी हाल ही मे फिल्म मेकर करण जौहर ने इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बहुत बड़ा खुलासा किया है इस खुलासे को सुनकर हर कोई दंग रह गया है। उन्होंने इस खुलासे में बताया कि जब फिल्म रिलीज हुई है तो उन्हें कई रातों तक नींद नहीं आई है।
करण जौहर ने किया बड़ा खुलासा
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और फिल्ममेकर करण जौहर ने बहुत बड़ा रिएक्शन दिया है। उन्होंने अभी हाल ही में इंटरव्यू दिया है जिसमें करण जौहर से पूछा गया कि जब फिल्म रिलीज होने से पहले आप दबाव महसूस कर रहे थे। इसका जवाब देते हुए उन्हें बताया कि ,मैं बहुत टेंशन में था। मैं पूरी रात सोया नहीं था इस बात को लेकर मैं अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से भी बात नहीं कर सकता था। उन्होंने बताया की रिलीज के बाद फिल्म को लेकर मिलती-जुलती प्रतिक्रिया मिली है। जब लोग इस पर निगेटिव विचार रख रहे थे तो मैंने सोच लिया कि ब्रह्मास्त्र जंगल में जानवर की तरह है। इसके बाद करण जौहर ने जो खुलासा किया उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
इंडस्ट्री के लोग नहीं चाहते थे फिल्म अच्छी साबित हो
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। करण जौहर ने कहा,”कई बार मुझे लगता है कि हम सब इंडस्ट्री का ही हिस्सा है तो आप नहीं चाहते कि फिल्म में अच्छा प्रदर्शन करें। फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे लोग हैं जो नहीं चाहते थे कि यह फिल्म अच्छी साबित हो। लेकिन कुछ ऐसे इंडस्ट्री के लोग हैं जो इस फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करते हैं।”हालांकि करण जौहर ने किसी का इस फिल्म में नाम तो नहीं लिया लेकिन इस बयान पर सभी लोग दंग रह गए।