Wednesday, March 29, 2023

‘Pathaan’ हिट होने के बाद बॉलीवुड एक्टर ने कपिल शर्मा के शो को बताया पनौती

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Shahrukh Khan and Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम कर चुकी है. फिल्म पठान का खुमार शाहरुख खान के फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. 25 जनवरी को यह फिल्म रिलीज हुई थी, जिसके बाद यह फिल्म दिन पर दिन शानदार कमाई कर रही है.

- Advertisement -

आज इस फिल्म को 12 दिन हो चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई थम नहीं रही है. बल्कि दुनियाभर में भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. मौजूदा समय में फिल्म पठान सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म की स्टारकास्ट ने भी किसी प्लेटफार्म पर जाकर फिल्म का प्रमोशन नहीं किया और न ही कोई मीडिया इंटरव्यू दिए. तो वहीं बॉलीवुड एक्टर के कपिल शर्मा के शो को पनौती बताया है.

केआरके ने कपिल के शो पर कही ये बात

केआरके ने ट्वीट किया और लिखा कि ‘शाहरुख ने पठान को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट नहीं किया और फिल्म सुपरहिट रही. कपिल शर्मा के शो में फिल्म कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन नहीं किया गया और फिल्म सुपरहिट रही. तो यह इस बात का सबूत है कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो फिल्मों के लिए एक बड़ी पनौती है. आशा करता हूं कि अन्य कलाकार भी पनौती शो पर अपनी फिल्मों का प्रचार करने नहीं जाएंगे.’

शाहरुख खान का जवाब

असल में, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन में एक यूजर ने सवाल किया था कि ‘बिना घरेलू प्रमोशन और रिलीज से पहले कोई इंटरव्यू नहीं, फिर भी पठान इतना रॉर कर रही है।’ इस सवाल पर शाहरुख खान ने कहा है कि ‘मैंने सोचा की शेर इंटरव्यू नहीं करते तो इस बार मैं भी नहीं करुंगा। बस जंगल में आकर देख लो।’

12 दिन बाद भी ताबड़तोड़ कमाई

फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं. इस फिल्म की कमाई 400 करोड़ के क्लब पर पहुंच चुकी है. ज्ञात हो कि शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा के साथ दिखाई दिए थे, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, तो वहीं उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो पठान के बाद अब शाहरुख खान जवान फिल्म में दिखाई देंगे.

इसे भी पढ़ें-Ramcharitmanas Row: अखिलेश यादव ने रामचरितमानस विवाद के बीच श्री राम के लिए किया ट्वीट

- Advertisement -

More articles

Latest article