टीवी के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) यूं तो अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के चलते हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। मगर, इस बीच कपिल अपने शो के कारण नहीं बल्कि अपनी बेटी अनायरा शर्मा (Anayra Sharma) के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उन्होंने बताया था कि जब भी वो बेटी अनायरा के साथ होते हैं तो खुद को बहुत नसीब वाले मानते हैं। अब कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो फैंस के लिए साझा किया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कपिल की गोद में बेटी अनायरा को लेकर एक इंग्लिश गाने पर डांस कर रहे हैं। उनके पीछे पेड़ है जोकि लाइट्स से जगमगा रहा है।
इसे भी पढ़ें:- सैफ और करीना ने न्यू ईयर पार्टी के लिए रखा ऐसा डिनर, फोटोज देखकर आप भी चौंक जाएंगे
इस वीडियो के साथ कपिल शर्मा ने हार्ट इमोजी बनाई हैं। बता दें कपिल शर्मा बेटी अनायरा के साथ काफी खुश रहते हैं। इससे पहले उन्होंने बेटी अनायरा की सैंटा क्लॉज आउटफिट में कुछ फोटोज फैंस के लिए साझा की थीं। इस फोटो के साथ अपने फैंस को क्रिसमस की बधाई भी दी थी।
View this post on Instagram
हाल ही में अनायरा का पहला जन्मदिन था। कपिल शर्मा और पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटी अनायरा का पहला बर्थडे काफी धूमधाम से मनाया था। उन्होंने बेटी के बर्थडे की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी उसमें कॉमेडियन की मां भी नजर आ रही थीं। इन फोटोज को फैंस ने काफी पसंद किया था और खूब कमेंट भी किये थे।
View this post on Instagram
ज्ञात हो कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ जल्द ही दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं। कपिल शर्मा के घर जनवरी में एक और नन्हा मेहमान आने वाला है।
इसे भी पढ़ें:- नए साल पर उर्वशी रौतेला देंगी 15 मिनट की परफॉर्मेंस, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश