Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हमेशा अपने कपिल शर्मा शो से लोगों को हंसाते रहते हैं। द कपिल शर्मा शो टेलीविजन का सबसे फेमस से कॉमेडी शो है। आपको बता दे कि टेलीविजन के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा की फ्लाइट बीती रात लेट हो गई जिसके बाद कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इंडिगो एयरलाइंस पर अपना गुस्सा निकाला है। कॉमेडियन ने एयरलाइंस इंडिगो को खरी-खोटी सुनाई है।
फ्लाइट लेट होने पर भड़के कपिल शर्मा
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बीती रात इंडिगो एयरलाइंस को लेकर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी भड़ास निकाली है और लिखा “डियर इंडिगो पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है… कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है, क्या आपको लगता है कि ये 180 पैसेंजर्स फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे?” इसके आगे कपिल शर्मा ने अगली पोस्ट में लिखा “’लोग आपकी वजह से जूझ रहे हैं और इंडिगो सिर्फ झूठ, झूठ और झूठ बोल रहा है। व्हील चेयर पर कुछ बूढ़े पैसेंजर्स हैं, जिनकी हेल्थ बहुत अच्छी कंडीशन में नहीं है। आपको शर्म आनी चाहिए।”
People r suffering bcoz of you @IndiGo6E lying lying n lying, there r some old passengers on wheel chairs, not in a very good health condition. Shame on you #indigo 👎 pic.twitter.com/87OZGcUlPU
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 29, 2023
कॉमेडी स्टार है कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी बहुत बड़ी पहचान बना ली है। कपिल शर्मा का नाम आज टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे फेमस सितारों में आता है। कपिल शर्मा काफी लंबे समय से अपने रियलिटी शो का कपिल शर्मा शो से लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। कपिल शर्मा आए दिन अपने शो में बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री के एक्टर्स को इनवाइट करते रहते हैं
Read More-आखिर क्यों फ्लॉप हुई किसी का भाई किसी की जान फिल्म? Salman Khan ने खुद बताई वजह
