Kanika Kapoor Gautam Hathiramani Wedding Inside Video: बीते दिन मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने फिर से शादी कर ली है. बीते काफी समय से कनिका कपूर की शादी बहुत चर्चा में रही. अब कनिका और गौतम की शादी की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इन फोटो में कनिका कपूर बहुत सुंदर लग रही हैं.
रॉयल ब्राइडल लुक लेकर कनिका ने किया हैरान
शादी की फोटो और वीडियो जैसे ही सामने आई तभी से कनिका कपूर का लुक टॉक ऑफ द टाउन बन गया है.अपनी शादी में सुर्ख रंग से अलग कनिका कपूर ने लाइट पिंक कलर का खूबसूरत जोड़ा पहना था. इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने
हीरों के बड़े-बड़े गहनों के साथ अपने ब्राइडल लुक को रॉयल बनाया. दुल्हन बनीं कनिका कपूर एक राजकुमारी जैसी दिखाई दीं. ज्ञात हो कि कनिका कपूर की उम्र 43 साल है.
रचा ली दूसरी शादी
कनिका कपूर ने दूसरी शादी की है. इनकी शादी की फोटोज़ में हर किसी को कनिका और गौतम के बीच की कैमिस्ट्री को देखा गया. इस शादी सेरेमनी में कपल की फैमिली और करीबी लोग भी पहुंचे. ज्ञात हो कि कनिका कपूर के दूल्हे राजा गौतम लंदन के बड़े बिजनेसमैन हैं. एनआरआई गौतम के साथ कनिका की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही है.
इस तरह था दुल्हे का लुक
दुल्हन के रूप में कनिका कपूर बहुत सुंदर लगी, तो वहीं राजा गौतम अपनी पत्नी कनिका को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. कनिका कपूर ने अपनी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की फोटो भी शेयर की थीं, इनको सबने काफी पसंद किया था. अपनी हल्दी सेरेमनी में कनिका ने काफी धमाल मचाया.
कनिका कपूर हैं तीन बच्चों की मां
कनिकाने दूसरी शादी की है. साल 2012 में कनिका ने पति राज चंदोक को तलाक दिया था. उनके तीन बच्चें हैं. लंबे समय से कनिका और गौतम के रिश्ते की खबरें थीं. फिलहाल कनिका ने कुछ भी ऑफिशियल तौर पर कुछ नहीं किया और अब उन्होंने शादी की गुड न्यूज़ देकर सभी को खुश कर दिया.
इसे भी पढ़ें-आखिरकार Kartik Aaryan ने तोड़ी ही दी चुप्पी, Sara Ali Khan संग अफेयर की खबरों पर बोले एक्टर