Saturday, April 1, 2023

फिल्म माफियों को Kangana Ranaut ने दी घर में घुस कर मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

Must read

- Advertisement -

बेबाक अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रणौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर से फिल्म माफिया के बारे में हमला बोला डाला। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से घर में घुसकर मारने की धमकी भी दी है।

कंगना का पोस्ट

- Advertisement -

अपने इस पोस्ट में कंगना ने लिखा है कि, ‘जो भी लोग मेरे लिए परेशान थे उन्हें बता दूं कि बीती रात से मेरे आसपासKangana Ranaut, Bollywood, Film Mafia, SPY ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हुई है, कोई मुझे फॉलो नहीं कर रहा न तो कैमरे के साथ और न ही बिना कैमरे के। देखो, जो भूत लातों से मानते हैं वो तो सिर्फ लातों से ही मानते हैं।’

इसके आगे कंगना ने लिखा कि ये संदेश चंगू मंगू गैंग के लिए है- बच्चो, तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा है, सुधर जाओ नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी और जिनको लगता है कि मैं पागल हूं तुमको ये तो पता है कि मैं पागल हूं लेकिन ये नहीं पता कि कितनी बड़ी वाली हूं।’

ज्ञात हो कि इससे पहले कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि उनकी कोई जासूसी कर रहा है। उनका कहना था कि वह जहां भी जाती है उनका पीछा किया जाता है। सड़कों से लेकर घर की पार्किंग तक उनका पीछा होताKangana Ranaut, Bollywood, Film Mafia, SPY है। कंगना ने बोला था कि, ‘पैपराजी स्टार्स से तभी मिल पाते हैं जब उन्हें इस बात की खबर दी जाती है और वे फोटो क्लिक तभी करते हैं जब उन्हें पैसे दिए जाते हैं। न तो मैंने इन्हें पैसे दिए न ही मेरी टीम ने तो उन्हें कौन दे रहा है?’

सुबह 6 बजे की फोटो आई सामने

असल में, कंगना ने बताया था कि सुबह साढ़े 6 बजे जब वो घर से बाहर आई तो उनकी फोटो क्लिक की गईं, इनको शेड्यूल कैसे मिलता है। उन्होंने लिखा था कि वो इन फोटो का क्या करते हैं, मेरी आने-जाने की जानकारी किसी को नहीं थी तो उनको इस बारे में कैसे पता लगा।

इसे भी पढ़ें-शादी से पहले रोमांटिक हुए Sidharth-Kiara, संगीत का वीडियो आया सामने

- Advertisement -

More articles

Latest article